जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को सफल बनाने को लेकर संवाद किया।
मीडिया से बातचीत में संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान दरभंगा को कई बड़ी सौगातें देंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जदयू को 10 में से 10 सीटों पर मिली जीत के लिए दरभंगा की जनता का आभार भी व्यक्त किया।
पढ़ें: बेगूसराय में ध्वजारोहण के दौरान तिरंगे के ऊपर निकला सांप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री दरभंगा हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किए जाने को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट के समीप कार्गो एवं लॉजिस्टिक्स हब के निर्माण हेतु 50 एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से दरभंगा न केवल हवाई संपर्क का प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि व्यापार, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर सृजित होंगे।