{"_id":"6979d2303122361feb0adf2f","slug":"firing-in-jalandhar-man-shot-in-buta-mandi-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: बूटा मंडी में पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, एक घायल ; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: बूटा मंडी में पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, एक घायल ; पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली खोल भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
माैके पर जांच करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के बूटा मंडी इलाके में गोलियां चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के चलते युवक पर फायरिंग की गई, जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
सलीम ने बताया कि उनके भाई पर पुरानी दुश्मनी के चलते गोलियां चलाई गईं। पीड़ित पक्ष के अनुसार चाचा के बेटे के साथ पहले आपसी झगड़ा हुआ था, जो बाद में समझौते के साथ खत्म हो गया था। बताया गया कि सभी दोस्त पहले साथ खेलते थे, लेकिन अचानक विवाद बढ़ गया। समझौते के बावजूद दूसरे पक्ष के नाहर, साहिल समेत चार अन्य लोग आए और फायरिंग कर दी, जिसमें उसका भाई घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं पीड़ित परिवार की महिला सदस्य ने बताया कि गर्मी के मौसम में पहले भी उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी, बाद में आरोपियों ने माफी मांग ली थी और मामला शांत हो गया था। लेकिन आज एक बार फिर बेटे को घेरकर पीटा गया। जब वह घर जाकर घटना की जानकारी अपने भाई को दे रहा था, तभी हमलावरों ने देसी कट्टे से गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली खोल भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।