{"_id":"6979baeff0d5a788f7083865","slug":"teenager-murdered-in-khamanon-friends-stabbed-with-knife-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"खमाणों में किशोर की हत्या: मामूली विवाद में दोस्तों ने ही घोंपी किरच, ताऊ के सामने तोड़ा दम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
खमाणों में किशोर की हत्या: मामूली विवाद में दोस्तों ने ही घोंपी किरच, ताऊ के सामने तोड़ा दम
संवाद, फतेहगढ़ साहिब/खमाणों
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के ताया सुरिंदर सिंह शिंदा ने बताया कि वह खन्ना रोड पर खड़े थे, तभी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि उनके भतीजे पर उसके दोस्तों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था और उसकी मौके पर ही जान चली गई।
मृतक
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
खमाणों के निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने मामूली विवाद के बाद अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान मानविंदर सिंह उर्फ मान (19) पुत्र हरदीप सिंह हैप्पी के रूप में हुई है। मान बारहवीं कक्षा में मेडिकल का छात्र था और खमाणों के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। खमाणों पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी युवक को काबू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामूली बात पर कहासुनी के बाद मानविंदर सिंह के दो दोस्तों ने उस पर किरच से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
मृतक के ताया सुरिंदर सिंह शिंदा ने बताया कि वह खन्ना रोड पर खड़े थे, तभी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि उनके भतीजे पर उसके दोस्तों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था और उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष के युवक गुरसिमरन सिंह को भी चोटें आई हैं, जिसे पहले खमाणों के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मोहाली रेफर कर दिया
गया।
उप पुलिस कप्तान (डीएसपी) खमाणों गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हरदीप सिंह के बयान के आधार पर गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र बलकार सिंह और गुरसिमरन सिंह पुत्र गुरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मामूली बात पर कहासुनी के बाद मानविंदर सिंह के दो दोस्तों ने उस पर किरच से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के ताया सुरिंदर सिंह शिंदा ने बताया कि वह खन्ना रोड पर खड़े थे, तभी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि उनके भतीजे पर उसके दोस्तों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था और उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष के युवक गुरसिमरन सिंह को भी चोटें आई हैं, जिसे पहले खमाणों के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मोहाली रेफर कर दिया
गया।
उप पुलिस कप्तान (डीएसपी) खमाणों गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हरदीप सिंह के बयान के आधार पर गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र बलकार सिंह और गुरसिमरन सिंह पुत्र गुरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।