जिसपर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप हो, वह उसके शव को आरोप लगाने वाले ससुरालियों से जबरिया छीन ले जाए और नदी में फेंक दे तो! निश्चित तौर पर उसे पुलिस का कोई डर नहीं होगा। बीपीएससी शिक्षिका की जिस तरह सीढ़ी पर पतली रस्सी से लटका शव मिला था, पुलिस को इसकी जांच आत्महत्या की जगह हत्या के एंगल से करनी चाहिए थी। सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम कराया गया है। लेकिन, अब सामने आ रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर जा रहे मायके वालों को घेरकर शिक्षिक के पति ने शव अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस वाले की एक बाइक और कुछ नेता के भी साथ देने की बात सामने आ रही है।
कई सफेदपोश भी जबरदस्ती करते दिख रहे हैं
वैशाली जिले में बीपीएससी शिक्षिका प्रिया भारती का फंदे से लटका शव मिलने के बाद परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। लिखित आवेदन पुलिस के पास है। एक और नया खुलासा हुआ है कि पुलिस ने जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंपा, तो गांव जाते समय ससुराल वालों ने लगभग 50 लोगों के साथ जुटकर शव छीन लिया। प्रिया भारती के पति और आईसीआईसीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर दीपक कुमार पर यह आरोप वीडियो प्रमाण के साथ सामने आया है। प्रिया भारती के शव को कोनहारा घाट पर दाह संस्कार किए बगैर गंगा में प्रवाहित कर दिया गया। मामले का वीडियो प्रिया भारती के परिवार वालों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है। इस कांड में कई सफेदपोश भी फंसेंगे, क्योंकि वह वीडियो में दिख रहे हैं।
नायलॉन की रस्सी और कमरे की हालत ने बढ़ाया शक
मौके पर जिस पतली रस्सी से प्रिया को लटकाया गया था, वह सामान्य रूप से 50–60 किलो वजन भी नहीं झेल सकती। परिजनों का कहना है कि इतनी कमजोर रस्सी पर कोई खुद फांसी नहीं लगा सकता। ऐसे में आत्महत्या कहना गलत है। परिजन इसे पहले हत्या और फिर शव को फंदे से लटकाने का मामला बता रहे। जिस तरह से पैर सीढ़ी पर टिका मिला, उसमें मौत होना भी आसान नहीं लगता। घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी पहली पंक्ति थी- “यह कोई हत्या नहीं है।” बस यही लाइन पुलिस और परिजनों के लिए सबसे बड़ा सवाल बन गई। परिजनों का कहना है कि आमतौर पर आत्महत्या करने वाला व्यक्ति अपने कारण और स्वेच्छा का उल्लेख करता है, लेकिन इस नोट की भाषा संदिग्ध है। पिता का आरोप है कि यह नोट प्रिया से जबरन लिखवाया गया हो सकता है। इसके अलावा, इस नोट में मोबाइल पति को सौंपने की इच्छा जताया जाना भी शक के घेरे में पति को ही लाता है।
शादी के बाद से उत्पीड़न का आरोप
परिजनों के अनुसार प्रिया भारती की शादी 16 नवंबर 2024 को जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर पुरुषोत्तम गांव निवासी स्व. शम्भुनाथ तिवारी के पुत्र दीपक कुमार से हुई थी। दीपक रक्सौल में आईसीआईसीआई बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर है। वह 3 दिन पहले घर आया था। शादी के बाद से ही उसे दहेज और अन्य बातों को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी बीच प्रिया ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसकी उम्र अभी सिर्फ तीन माह है। घटना से दो दिन पहले सास बच्ची को लेकर गांव चली गई थी, जबकि प्रिया अख्तियारपुर सेहान के उसी मकान में अकेली रह रही थी।