सब्सक्राइब करें

पूर्व फौजी ने सास और चाची सास के साथ क्यों खेला 'खूनी खेल', खुद बताई वजह, बोला...

ब्यूरो/अमर उजाला, फतेहाबाद(हरियाणा) Updated Thu, 26 Apr 2018 10:02 AM IST
विज्ञापन
ex-army personnel shot mother-in-law in fatehabad
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
पूर्व फौजी अपनी ही सास और चाची सास का कातिल बन गया, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया। जवाब देते हुए आरोपी ने कत्ल करने की वजह बताईं।
Trending Videos
ex-army personnel shot mother-in-law in fatehabad
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
घटना हरियाणा के फतेहाबाद की है। भूना में एक माह पहले ससुरालियों की पिटाई से खफा पूर्व फौजी देवेंद्र (40) सोमवार दोपहर 12.30 बजे गांव गोरखपुर स्थित अपने ससुराल पहुंचा। घर में घुसते ही उसने सास मनपति (56) को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दो गोली मार दी। इसके बाद चाची सास केला देवी (52) को भी गोली मारी। दोनों के घायल होने के बाद उन्हें घर में बंधक बना लिया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
ex-army personnel shot mother-in-law in fatehabad
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
इस बीच उसने अपनी पत्नी सुनीता को भी गोली मारनी चाही, लेकिन वह छत के रास्ते पड़ोसियों के घर भाग गई, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद देवेंद्र रुक-रुक कर फायर करता रहा। पुलिस के आने के बाद करीब तीन घंटे बाद उसने सरेंडर किया। इसके बाद घायलों को अग्रोहा मेडिकल कालेज ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। देर शाम दोनों शवों का अग्रोहा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराया गया।
ex-army personnel shot mother-in-law in fatehabad
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
पीएम रिपोर्ट के अनुसार, मनपति की छाती में दो गोलियां लगी हैं, जबकि केला देवी के पेट में गोलियां लगी हैं। जानकारी के अनुसार, पूर्व फौजी देवेंद्र सिंह के घर में घुसकर गोलियां चलाने की सूचना पाकर एसपी दीपक सहारण, डीएसपी जगदीश काजला, डीएसपी रविंद्र तोमर और एसएचओ रमेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद भी देवेंद्र ने हवाई फायर किए तो पुलिस ने भी हवाई फायर किए और मकान को चारों ओर से घेर लिया।
विज्ञापन
ex-army personnel shot mother-in-law in fatehabad
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
पुलिस ने देवेंद्र को चेतावनी दी कि यदि वह बाहर नहीं निकलेगा तो गोली मार दी जाएगी। पुलिस का घेरा बढ़ता देख देवेंद्र करीब तीन घंटे बाद घर से बाहर निकला और अपनी पिस्तौल को स्कूटी पर रखकर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मनपति के बेटे दिलबाग की शिकायत पर देवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बाहर आने के बाद देवेंद्र ने कहा कि यदि साला मिल जाता तो उसका भी यही हश्र करता।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed