{"_id":"5ae045784f1c1b58098b650e","slug":"ex-army-personnel-shot-mother-in-law-in-fatehabad","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पूर्व फौजी ने सास और चाची सास के साथ क्यों खेला 'खूनी खेल', खुद बताई वजह, बोला...","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पूर्व फौजी ने सास और चाची सास के साथ क्यों खेला 'खूनी खेल', खुद बताई वजह, बोला...
ब्यूरो/अमर उजाला, फतेहाबाद(हरियाणा)
Updated Thu, 26 Apr 2018 10:02 AM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
पूर्व फौजी अपनी ही सास और चाची सास का कातिल बन गया, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया। जवाब देते हुए आरोपी ने कत्ल करने की वजह बताईं।
Trending Videos
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
घटना हरियाणा के फतेहाबाद की है। भूना में एक माह पहले ससुरालियों की पिटाई से खफा पूर्व फौजी देवेंद्र (40) सोमवार दोपहर 12.30 बजे गांव गोरखपुर स्थित अपने ससुराल पहुंचा। घर में घुसते ही उसने सास मनपति (56) को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दो गोली मार दी। इसके बाद चाची सास केला देवी (52) को भी गोली मारी। दोनों के घायल होने के बाद उन्हें घर में बंधक बना लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
इस बीच उसने अपनी पत्नी सुनीता को भी गोली मारनी चाही, लेकिन वह छत के रास्ते पड़ोसियों के घर भाग गई, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद देवेंद्र रुक-रुक कर फायर करता रहा। पुलिस के आने के बाद करीब तीन घंटे बाद उसने सरेंडर किया। इसके बाद घायलों को अग्रोहा मेडिकल कालेज ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। देर शाम दोनों शवों का अग्रोहा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराया गया।
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
पीएम रिपोर्ट के अनुसार, मनपति की छाती में दो गोलियां लगी हैं, जबकि केला देवी के पेट में गोलियां लगी हैं। जानकारी के अनुसार, पूर्व फौजी देवेंद्र सिंह के घर में घुसकर गोलियां चलाने की सूचना पाकर एसपी दीपक सहारण, डीएसपी जगदीश काजला, डीएसपी रविंद्र तोमर और एसएचओ रमेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद भी देवेंद्र ने हवाई फायर किए तो पुलिस ने भी हवाई फायर किए और मकान को चारों ओर से घेर लिया।
विज्ञापन
फतेहाबाद में दोहरा हत्याकांड
पुलिस ने देवेंद्र को चेतावनी दी कि यदि वह बाहर नहीं निकलेगा तो गोली मार दी जाएगी। पुलिस का घेरा बढ़ता देख देवेंद्र करीब तीन घंटे बाद घर से बाहर निकला और अपनी पिस्तौल को स्कूटी पर रखकर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मनपति के बेटे दिलबाग की शिकायत पर देवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बाहर आने के बाद देवेंद्र ने कहा कि यदि साला मिल जाता तो उसका भी यही हश्र करता।