{"_id":"594520094f1c1ba4668b4767","slug":"punjab-police-inspector-inderjeet-singh-full-story","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तस्करों की प्रापर्टी भी हड़प लेता था 'इंस्पेक्टर इंदरजीत', ऐसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
तस्करों की प्रापर्टी भी हड़प लेता था 'इंस्पेक्टर इंदरजीत', ऐसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य
सुरिंदर पाल/अमर उजाला, जालंधर(पंजाब)
Updated Sun, 18 Jun 2017 09:23 AM IST
विज्ञापन
Inspector Inderjeet Singh
पढ़िए एक ऐसे इंस्पेक्टर के बारे में, जो पहले करोड़ों की तस्करी पकड़वाता था फिर तस्करों से दोस्ती कर उनकी प्रापर्टी भी हड़प लेता था।
Trending Videos
inderjeet
करोड़ों रुपये की ड्रग के साथ गिरफ्तार इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह पहले तस्करों को गिरफ्तार करता था और फिर उनके साथ दोस्ती कायम कर लेता था। इसके बाद तस्करों की जमीन और प्रापर्टी डरा धमकाकर हड़प लेता था कि यह ड्रग मनी से तैयार की गई है। प्रापर्टीज को तस्करों के रिश्तेदारों के नाम पर ही ट्रांसफर करवाकर बाद में बेच देता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Inderjeet singh arrested
ऐसी कई प्रापर्टीज का खुलासा हो चुका है, जिसमें दो मुख्य रूप से सामने आ चुकी है। फगवाड़ा में एक कोठी को तस्कर कर्मा के नाम पर करवाकर बाद में बेचकर पैसा ले लिया था। इसी तरह से तरनतारन के मैक्स कालोनी में भी एक प्रापर्टी सामने आ गई है, जिसकी जांच एसटीएफ ने शुरू कर दी है।
Inderjeet singh arrested
इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह के संबंध नामी तस्करों के साथ निकलने शुरू हो गए हैं। एसटीएफ के आला अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इंदरजीत सिंह जब भी हेरोइन की खेप पकड़ता तो वह तस्कर को डराता था कि उसके पारिवारिक सदस्यों को केस में डाल देगा। इसके बाद उसकी तमाम प्रापर्टी और जमीन जायदाद को खंगालना शुरू कर देता था। फिर वह तस्करों के साथ सेटलमेंट पर आता था। बीच में कोई बिचौलिया डालकर प्रापर्टी का घालमेल कर लेता था। उक्त प्रापर्टी को वह केस प्रापर्टी नहीं बनाता था और तस्कर को डराकर प्रापर्टी उसके साथियों के नाम करवा लेता था।
विज्ञापन
inderjeet
फगवाड़ा में एक कोठी के बारे में एसटीएफ को पता चला है। उक्त कोठी को तस्कर कर्मा के नाम पर करवाकर इंदरजीत सिंह ने बाद में बेच दिया और सारा पैसा ले लिया। पता चला है कि यह कोठी उस समय ली गई, जब इंदरजीत सिंह फगवाड़ा में तैनात था। इसके बाद इंदरजीत सिंह काफी समय तक तरनतारन में तैनात रहा, जहां पर मैक्स कालोनी में एक प्रापर्टी सामने आई है, जिसको इंदरजीत सिंह ने एक तस्कर से ले लिया था। वह भी किसी अन्य तस्कर के नाम पर करवाकर रखी गई है।