{"_id":"69484ee7ffba21c31604fc8a","slug":"45-lakhs-grabbed-in-the-name-of-getting-a-job-abroad-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-167265-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख हड़पे
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कुशीनगर के विहुली सोमाली उर्फ हनुमानगंज के टोला जोगवालिया निवासी नैमुद्दीन सहित तीन युवकों से 4.50 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है।
नैमुद्दीन (20) की याचिका पर कोर्ट ने महराजगंज के शितलापुर गांव के मुराद अली (35), मुमताज अली (60), गुड़िया (30) और दो अज्ञात व्यक्तियों पर जालसाजी का केस दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद रविवार को घुघली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुशीनगर निवासी नैमुद्दीन ने अपनी याचिका में बताया कि जुलाई 2025 में उनके पट्टीदार ने एक शादी समारोह के दौरान मुराद अली से मुलाकात कराई। मुराद ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताते हुए हेल्पर और ड्राइवर की नौकरियां दिलाने का वादा किया।
नैमुद्दीन, उनके चाचा सैयद अली, शमशेर और समीम को उसने विश्वास में ले लिया। अगस्त के पहले सप्ताह में चारों ने मुराद को 80,000 रुपये और अपने पासपोर्ट सौंप दिए। बाद में अगस्त और सितंबर में मोबाइल ट्रांसफर से 1,77,000 रुपये और दिए गए। मुराद ने मुंबई से फोन कर अपने पिता मुमताज को 80,000 रुपये देने के लिए कहा, उन्होंने 80 हजार दे दिए।
मुराद ने चारों को मुंबई बुलाकर मेडिकल करवाया और शमशेर, सैयद और समीम को कुवैत व अन्य जगहों के वीजा और टिकट दिया।
नैमुद्दीन को जल्द वीजा मिलने का आश्वासन दिया। 20 सितंबर को रामकोला में मुराद और उसकी पत्नी गुडिया ने बाकी 2,57,000 रुपये लिए और 22 सितंबर को दिल्ली से फ्लाइट का वादा किया। उसने जो वीजा और टिकट दिया वह जांच में फर्जी निकले। चारों किसी तरह जेल जाने से बचे और घर लौटे।
12 अक्तूबर को सुबह 11 बजे घुघली के सुभाष चौक पर मुराद से सामना हुआ। पैसा मांगने पर मुराद, उसके पिता और दो साथियों ने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। लोगों ने बीच-बचाव किया। नैमुद्दीन ने थाना घुघली में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फिर एसपी को रजिस्टर्ड डाक से सूचना दी लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, नैमुद्दीन ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफटीसी-एक महराजगंज में प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र दाखिल किया। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Trending Videos
नैमुद्दीन (20) की याचिका पर कोर्ट ने महराजगंज के शितलापुर गांव के मुराद अली (35), मुमताज अली (60), गुड़िया (30) और दो अज्ञात व्यक्तियों पर जालसाजी का केस दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद रविवार को घुघली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुशीनगर निवासी नैमुद्दीन ने अपनी याचिका में बताया कि जुलाई 2025 में उनके पट्टीदार ने एक शादी समारोह के दौरान मुराद अली से मुलाकात कराई। मुराद ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताते हुए हेल्पर और ड्राइवर की नौकरियां दिलाने का वादा किया।
नैमुद्दीन, उनके चाचा सैयद अली, शमशेर और समीम को उसने विश्वास में ले लिया। अगस्त के पहले सप्ताह में चारों ने मुराद को 80,000 रुपये और अपने पासपोर्ट सौंप दिए। बाद में अगस्त और सितंबर में मोबाइल ट्रांसफर से 1,77,000 रुपये और दिए गए। मुराद ने मुंबई से फोन कर अपने पिता मुमताज को 80,000 रुपये देने के लिए कहा, उन्होंने 80 हजार दे दिए।
मुराद ने चारों को मुंबई बुलाकर मेडिकल करवाया और शमशेर, सैयद और समीम को कुवैत व अन्य जगहों के वीजा और टिकट दिया।
नैमुद्दीन को जल्द वीजा मिलने का आश्वासन दिया। 20 सितंबर को रामकोला में मुराद और उसकी पत्नी गुडिया ने बाकी 2,57,000 रुपये लिए और 22 सितंबर को दिल्ली से फ्लाइट का वादा किया। उसने जो वीजा और टिकट दिया वह जांच में फर्जी निकले। चारों किसी तरह जेल जाने से बचे और घर लौटे।
12 अक्तूबर को सुबह 11 बजे घुघली के सुभाष चौक पर मुराद से सामना हुआ। पैसा मांगने पर मुराद, उसके पिता और दो साथियों ने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। लोगों ने बीच-बचाव किया। नैमुद्दीन ने थाना घुघली में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फिर एसपी को रजिस्टर्ड डाक से सूचना दी लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, नैमुद्दीन ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफटीसी-एक महराजगंज में प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र दाखिल किया। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
