{"_id":"694854d1283c9f95a6065a39","slug":"newly-married-woman-beaten-up-for-dowry-and-locked-in-a-room-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-167288-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: दहेज के लिए नवविवाहिता की पिटाई कर कमरे में किया बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: दहेज के लिए नवविवाहिता की पिटाई कर कमरे में किया बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुराल वालों ने पहले प्रताड़ित कर पिटाई की, उसके बाद एक कमरे में बंद कर दी। सूचना पाकर पीड़िता की मां पहुंच डायल 112 पुलिस को सूचना दी। उसके बाद ससुराल वालों ने नवविवाहिता को कमरे से बाहर निकाला। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को पति समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पीड़िता रूपा देवी निवासी गोसाईपुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनका मायका सेमरहना गांव में है। उनकी शादी 20 मई 2025 को वकील निवासी गोसाईपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद पति के साथ विदा होकर जब ससुराल पहुंची, तो वहां पर उन लोगों का रवैया ठीक नही था। क्योंकि कुछ समय बाद ही पति और ससुराल के लोग दहेज में नगदी और बाइक मांगने लगे। जिस दौरान वह पिता की आर्थिक हालात बयां की, तो वह लोग उन्हे प्रताड़ित कर मारने पीटने लगे। इससे में उन लोगों का मन नहीं भरा तो वह लोग घर के एक कमरे में उन्हें बंद कर खाना देना बंद कर दिया। इसी बीच 12 दिसंबर को किसी तरह मौका पाकर मायके में मां को सूचना दी। उसके बाद मां ससुराल आकर घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। उसके बाद वह लोग उन्हें कमरे से बाहर निकाला। पीड़िता का यह भी आरोप है कि ससुराल वालों ने इस बीच उनका जबरन गर्भपात भी करा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति वकील, ससुर जगरनाथ, सास पूनम और ननद रूपा के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
पीड़िता रूपा देवी निवासी गोसाईपुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनका मायका सेमरहना गांव में है। उनकी शादी 20 मई 2025 को वकील निवासी गोसाईपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद पति के साथ विदा होकर जब ससुराल पहुंची, तो वहां पर उन लोगों का रवैया ठीक नही था। क्योंकि कुछ समय बाद ही पति और ससुराल के लोग दहेज में नगदी और बाइक मांगने लगे। जिस दौरान वह पिता की आर्थिक हालात बयां की, तो वह लोग उन्हे प्रताड़ित कर मारने पीटने लगे। इससे में उन लोगों का मन नहीं भरा तो वह लोग घर के एक कमरे में उन्हें बंद कर खाना देना बंद कर दिया। इसी बीच 12 दिसंबर को किसी तरह मौका पाकर मायके में मां को सूचना दी। उसके बाद मां ससुराल आकर घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। उसके बाद वह लोग उन्हें कमरे से बाहर निकाला। पीड़िता का यह भी आरोप है कि ससुराल वालों ने इस बीच उनका जबरन गर्भपात भी करा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति वकील, ससुर जगरनाथ, सास पूनम और ननद रूपा के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
