{"_id":"694854b9abda04cecb0e89d9","slug":"nine-dumpers-seized-for-transporting-canal-silt-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-167248-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: नहर की सिल्ट की ढुलाई पर नौ डंपर सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: नहर की सिल्ट की ढुलाई पर नौ डंपर सीज
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज/परतावल। क्षेत्र में अवैध खनन और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नहर की सिल्ट लादकर ले जा रहे नौ डंपर को पकड़कर सीज कर दिया। कुशीनगर जिले की नहरों से सिल्ट की ढुलाई का धंधा अवैध रूप से किया जा है।
संयुक्त टीम को जानकारी मिली थी कि कुशीनगर के ग्राम सोहसा मठिया स्थित खजुरिया नहर ब्रांच से नहर से निकाली गई सिल्ट/मिट्टी को मानक से अधिक मात्रा में डंपरों में लादकर बिना किसी वैध प्रपत्र व परमिट के अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने पिपरपाती एनएच रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान कुशीनगर से महराजगंज होते हुए गोरखपुर की ओर जा रहे डंपरों को रोका गया। जांच के दौरान डंपर चालकों द्वारा सिल्ट/मिट्टी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मानकों के उल्लंघन और अवैध खनन से जुड़ा मामला पाए जाने पर मौके पर ही सभी नौ डंपरों को सीज कर दिया गया। सीज किए गए वाहनों को थाना श्यामदेउरवां गेट के पास अग्रिम कार्रवाई के लिए खड़ा कराया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह कार्रवाई खनन अधिकारी अजीत कुमार सिंह, एआरटीओ मनोज कुमार सिंह, सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी और थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह की संयुक्त टीम ने की। नहर की सफाई के नाम पर निकाली गई सिल्ट को नियमों के विपरीत डंपरों में भरकर व्यावसायिक उपयोग के लिए ले जाया जा रहा था।
खनन अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि नहर की सिल्ट सरकारी संपत्ति होती है और इसके परिवहन व उपयोग के लिए विभागीय अनुमति अनिवार्य है। बिना अनुमति सिल्ट का उठान और परिवहन खनन नियमों का उल्लंघन है। इस मामले में संबंधित वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ खनन अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दोषियों पर भारी जुर्माना और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
-जयप्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, सदर
Trending Videos
संयुक्त टीम को जानकारी मिली थी कि कुशीनगर के ग्राम सोहसा मठिया स्थित खजुरिया नहर ब्रांच से नहर से निकाली गई सिल्ट/मिट्टी को मानक से अधिक मात्रा में डंपरों में लादकर बिना किसी वैध प्रपत्र व परमिट के अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने पिपरपाती एनएच रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान कुशीनगर से महराजगंज होते हुए गोरखपुर की ओर जा रहे डंपरों को रोका गया। जांच के दौरान डंपर चालकों द्वारा सिल्ट/मिट्टी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मानकों के उल्लंघन और अवैध खनन से जुड़ा मामला पाए जाने पर मौके पर ही सभी नौ डंपरों को सीज कर दिया गया। सीज किए गए वाहनों को थाना श्यामदेउरवां गेट के पास अग्रिम कार्रवाई के लिए खड़ा कराया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह कार्रवाई खनन अधिकारी अजीत कुमार सिंह, एआरटीओ मनोज कुमार सिंह, सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी और थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह की संयुक्त टीम ने की। नहर की सफाई के नाम पर निकाली गई सिल्ट को नियमों के विपरीत डंपरों में भरकर व्यावसायिक उपयोग के लिए ले जाया जा रहा था।
खनन अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि नहर की सिल्ट सरकारी संपत्ति होती है और इसके परिवहन व उपयोग के लिए विभागीय अनुमति अनिवार्य है। बिना अनुमति सिल्ट का उठान और परिवहन खनन नियमों का उल्लंघन है। इस मामले में संबंधित वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ खनन अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दोषियों पर भारी जुर्माना और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
-जयप्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, सदर
