{"_id":"69484d726d1a0d2755016e12","slug":"a-taxi-driver-and-his-family-were-attacked-in-govardhan-mathura-news-c-412-1-mt21005-3546-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: गोवर्धन में टैक्सी चालक व उसके परिवार पर जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: गोवर्धन में टैक्सी चालक व उसके परिवार पर जानलेवा हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
गोवर्धन। थाना क्षेत्र के गांव आन्यौर में एक टैक्सी चालक व उसके परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने नामजद पर लाठी-डंडों, ईंटों व धारदार हथियारों से हमला करने, घर में घुसकर मारपीट करने और वाहन तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।
गांव आन्यौर निवासी देवकी नंदन ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह टैक्सी चालक हैं। 17 दिसंबर की रात वह अपने चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में राकेश की दुकान के पास पूर्व नियोजित साजिश के तहत बैठे दीवान, बाबू उर्फ सुभाष, राकेश और गणेश ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वह घर पहुंचे, लेकिन आरोपी पीछा करते हुए उनके घर भी पहुंच गए और लाठी-डंडों, ईंटों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित सहित परिवार के बच्चों व महिलाओं के साथ भी मारपीट की। देवकी नंदन ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर को जब वह और उनके माता-पिता अपने काम से बाहर थे, उसी दौरान आरोपी फिर साजिश के तहत लाठी-डंडों व धारदार हथियार लेकर घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके चाचा दाऊजी को बुरी तरह पीटा, जिससे उनके हाथ की उंगली टूट गई और सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
गांव आन्यौर निवासी देवकी नंदन ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह टैक्सी चालक हैं। 17 दिसंबर की रात वह अपने चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में राकेश की दुकान के पास पूर्व नियोजित साजिश के तहत बैठे दीवान, बाबू उर्फ सुभाष, राकेश और गणेश ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वह घर पहुंचे, लेकिन आरोपी पीछा करते हुए उनके घर भी पहुंच गए और लाठी-डंडों, ईंटों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित सहित परिवार के बच्चों व महिलाओं के साथ भी मारपीट की। देवकी नंदन ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर को जब वह और उनके माता-पिता अपने काम से बाहर थे, उसी दौरान आरोपी फिर साजिश के तहत लाठी-डंडों व धारदार हथियार लेकर घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके चाचा दाऊजी को बुरी तरह पीटा, जिससे उनके हाथ की उंगली टूट गई और सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
