{"_id":"58cf72ff4f1c1bf4431a216c","slug":"health-tips-for-working-women-make-it-routine-and-got-relief-from-increasing-weight-disease","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वर्किंग वूमेन हैं तो रुटीन में जरूर करें ये 13 काम, न वजन बढ़ेगा न बीमार पड़ेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वर्किंग वूमेन हैं तो रुटीन में जरूर करें ये 13 काम, न वजन बढ़ेगा न बीमार पड़ेंगी
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Wed, 22 Mar 2017 09:57 AM IST
विज्ञापन
कामकाजी महिला
अगर आप कामकाजी महिला हैं। टाइट वर्क शेड्यूल के चलते वजन बढ़ रहा है और आप अकसर बीमार पड़ जाती हैं तो रुटीन में ये 13 काम जरूर करें।
Trending Videos
कामकाजी महिला
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 (2015-16) कहता है कि चंडीगढ़ की 41.5 प्रतिशत महिलाएं ओवरवेट हैं। ये आंकड़ा पूरे उत्तर भारत में सबसे ज्यादा है। ओवरवेट से कई गंभीर बीमारियों के बढ़ने की आशंका है। दूसरी तरफ एनीमिया, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की कमी उन्हें थकान, दर्द और मांसपेशियों से संबंधित बीमारियों की ओर धकेलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कामकाजी महिला
प्राणायाम जरूर करें: कपाल भाति प्राणायाम का एक प्रकार है। इससे एसिडिटी, गैसट्रिक व पेट से संबंधित बीमारियां दूर होती हैं। रोजाना एक हजार बार कपालभाति करना चाहिए। इसमें करीब 10-15 मिनट का वक्त लगता है। इसके करने से फेफड़े भी मजबूत होते हैं। वजन कंट्रोल होता है। अस्थमा रोगियों के लिए ये रामबाण है।
कामकाजी महिला
सूर्य नमस्कार : इसके 12 आसन्न होते हैं। ये शरीर के एक-एक अंग पर असर डालता है। इसके करने से पाचन तंत्र, मस्तिष्क में चेतना, वेट कंट्रोल, रक्तसंचार में तेजी, शरीर में लचीलापन और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। जिनकी उम्र ज्यादा है, उन्हें पांच से दस बार करना चाहिए। जो यंग हैं, वे 100 तक कर सकते हैं।
विज्ञापन
कामकाजी महिला
पहली मंजिल पर रहते हैं तो कम से कम आठ से दस बार उतरे चढ़े। दूसरी मंजिल के लिए पांच से सात बार। इससे भी आप फिट रह सकते हैं। घर पर पोंछा लगा सकते हैं। इससे भी शरीर दुरस्त रहता है। 45 मिनट में पांच किलोमीटर चले। हफ्ते में कम से कम पांच बार जरूर करें। इससे वेट और बीपी काबू रहेगा। सुबह का नाश्ता जरूर करें। कैंसर की समय-समय पर स्क्रीनिंग कराते रहे।