{"_id":"5a1e764b4f1c1bc9678bec05","slug":"indian-army-soldier-chandrabhan-died-in-bsf-camp-at-kashmir","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BSF जवान ने रात को पत्नी से बात की और सवेरे तक मौत आ गई ऐसे, मां बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BSF जवान ने रात को पत्नी से बात की और सवेरे तक मौत आ गई ऐसे, मां बेहोश
ब्यूरो/अमर उजाला, कुरुक्षेत्र(हरियाणा)
Updated Wed, 29 Nov 2017 05:31 PM IST
विज्ञापन
सेना के जवान की मौत
बीएसएफ में तैनात जवान ने रात को पत्नी से फोन पर बात की थी और सवेरे तक उनकी मौत हो गई। खबर जैसे ही घर पहुंची, सुनकर मां बेहोश।
Trending Videos
सेना के जवान की मौत
मामला हरियाणा के कुरुक्षेत्र का है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में तैनात गांव किरमिच निवासी बीएसएफ में तैनात हेड कांस्टेबल चंद्रभान की गोली लगने से मौत हो गई। चंद्रभान के परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी और मां बेहोश हो गई। परिजन और अन्य ग्रामीण चंद्रभान के शहीद होने का दावा कर रहे हैं, जबकि बताया जा रहा है कि उसे साथी जवान ने गोली मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना के जवान की मौत
जानकारी अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे परिजनों के पास चंद्रभान के साथी जवानों का संदेश आया कि उसकी तबीयत खराब है। मंगलवार सुबह होते ही जिला उपायुक्त के पास उसकी गोली लगने से मौत हो जाने की सूचना पहुंची। चंद्रभान के परिवार में पत्नी के साथ एक बेटा यश और बेटी हिना है। बेटा 11वीं कक्षा में और बेटी 5वीं कक्षा में पढ़ रही है।
सेना के जवान की मौत
चंद्रभान के बड़े भाई अमृत का कहना है कि करीब एक माह पहले ही वह छुट्टी पूरी होने के बाद ड्यूटी पर लौटा था। रात नौ बजे उनका पत्नी वीना के पास फोन आया था। जिस दौरान वीना ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। उन्होंने पत्नी से कहा कि वह सुबह होते ही अल्ट्रासाउंड करवा लें और बेटे यश से कहा कि वो अपनी मां को साथ जाकर दवा दिलवाएं। इसके बाद कहा कि वह ड्यूटी पर है, बाद में बात करेगा।
विज्ञापन
सेना के जवान की मौत
रात करीब 11 बजे उनके पास उसके साथी जवान का फोन आया। उसने बताया कि चंद्रभान की तबीयत खराब है। चंद्रभान के बड़े भाई अमृत और पिता हरि सिंह का कहना है कि चंद्रभान शहीद हुआ है। पूरे मामले की जांच सही तरह से की जानी चाहिए। उनके बेटे ने जब रात को बात की तो ठीक था। उसके बाद उनके पास उसकी मौत की सूचना आई।