पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से डेंटल सर्जन डॉ. विजय सिंगला ने चुनाव जीता तो सभी चौंक गए। दरअसल यहां से कांग्रेस ने प्रसिद्ध पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला को मैदान में उतारा था। मूसेवाला की युवाओं में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, ऐसे में उनकी हार पर सभी को हैरत हुई। जीत के बाद विजय सिंगला को मान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया। इससे पहले वह लंबे समय तक सिविल अस्पताल मानसा रोड पर सिंगला डेंटल क्लीनिक चला रहे थे। उनकी पत्नी अनीता सिंगला भी बीएएमएस हैं और बेटा चेतन सिंगला एमडी की पढ़ाई कर रहा है।
एक आम डॉक्टर से मंत्री पद पर पहुंचे डॉ. विजय सिंगला ने अपनी बीडीएस की शिक्षा राजिंदरा मेडिकल कॉलेज पटियाला से पूरी की। उनके पिता केशोराम सिंगला गांव भुपाल कलां में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे जो बाद में मानसा आकर रहने लगे।
एक आम डॉक्टर से मंत्री पद पर पहुंचे डॉ. विजय सिंगला ने अपनी बीडीएस की शिक्षा राजिंदरा मेडिकल कॉलेज पटियाला से पूरी की। उनके पिता केशोराम सिंगला गांव भुपाल कलां में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे जो बाद में मानसा आकर रहने लगे।