{"_id":"595dfb9d4f1c1b034e8b481f","slug":"shiv-pujan-in-sawan-month-sawan-2017-shravan-2017","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sawan 2017: भगवान शिव को प्रसन्न करने का मौका, ये तरीका अपनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawan 2017: भगवान शिव को प्रसन्न करने का मौका, ये तरीका अपनाएं
नीरज कुमार /अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 07 Jul 2017 09:35 AM IST
विज्ञापन
सावन का महीना
10 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। कहा जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने का यह बढ़िया समय है, इसके लिए ये तरीका अपना सकते हैं।
Trending Videos
सावन का महीना
चंडीगढ़ में सेक्टर 30 के श्री महाकाली मंदिर स्थित भृगु ज्योतिष केंद्र के प्रमुख बीरेंद्र नारायण मिश्र देवी पार्वती ने भी सावन में शिव जी को प्रसन्न करके उन्हें पति रूप में पाया था। लड़कियां भी मनचाहा वर पा सकी हैं, बस सावन के महीने में सूर्योदय से पहले उठकर भगवान शिव का ध्यान करें और नियमित शिवलिंग का जल से अभिषेक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन का महीना
- फोटो : self
पुराणों के अनुसार सावन में किया गया जलाभिषेक अन्य दिनों में की अपेक्षा अधिक फलदायी होता है। सावन के सोमवार के दिन व्रत रखें। अगर नर्जल व्रत नहीं रख सकते तो फलाहर के साथ व्रत रखा जा सकता है। शिव पुराण का पाठ करें। इस पुराण में बताया गया है कि सावन में इसका पाठ और श्रवण मुक्तिदायी होता है।
सावन का महीना
भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र शामिल करें। तांबे का नाग भगवान शिव को अर्पित करें। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इससे कालसर्प, सर्प योग और राहु केतु के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। धतूरा और भांग भगवान शिव को अर्पित करें। मिट्टी से शिवलिंग बनाकर नियमित इसकी पूजा करें। दूध दान करें। शाम के समय भगवान शिव की आरती पूजा करें।
विज्ञापन
सावन का महीना
ऐसे करें शिव पूजन
कहते हैं कि भगवान शिव एक लोटा जल में भी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। यदि कोई व्यक्ति शिवजी की कृपा प्राप्त करना चाहता है तो उसे रोज शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। विशेष रूप से सावन के हर सोमवार शिवजी का पूजन करें। इस नियम से शिवजी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। भगवान की प्रसन्नता से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और परेशानियों दूर सकती हैं।
कहते हैं कि भगवान शिव एक लोटा जल में भी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। यदि कोई व्यक्ति शिवजी की कृपा प्राप्त करना चाहता है तो उसे रोज शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। विशेष रूप से सावन के हर सोमवार शिवजी का पूजन करें। इस नियम से शिवजी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। भगवान की प्रसन्नता से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और परेशानियों दूर सकती हैं।