सब्सक्राइब करें

SYL: एक रिपोर्ट में देखिए पूरे दिन पंजाब-हरियाणा बार्डर पर क्या-क्या हुआ?

ब्यूरो/अमर उजाला, अंबाला कैंट/सिटी(हरियाणा) Updated Tue, 11 Jul 2017 09:24 AM IST
विज्ञापन
SYL Issue, what happened on the Punjab-Haryana border throughout the day?
SYL Issue
सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के पानी की मांग के मद्देनजर सोमवार को इनेलो ने जीटी रोड और चंडीगढ़ रोड पर पंजाब सीमा से आने वाले वाहनों को रोका। जीटी रोड पर शंभू बार्डर और चंडीगढ़ रोड पर सद्दोपुर बैरियर से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक किसी भी वाहन को हरियाणा में दाखिल होने नहीं दिया गया।
Trending Videos
SYL Issue, what happened on the Punjab-Haryana border throughout the day?
SYL Issue
सुबह से ही सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर बैठ गए थे। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में दोनों स्थानों पर पंजाब सरकार के साथ-साथ प्रदेश की खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस बीच पंजाब से आने वाले वाहनों को पुलिस ने अलग-अलग लिंक रूट पर डायवर्ट किया। इस वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
SYL Issue, what happened on the Punjab-Haryana border throughout the day?
SYL Issue
हरियाणा-पंजाब बार्डर पर चंडीगढ़ रोड पर स्थित सद्दोपुर बैरियर पर सुबह नौ बजे इनेलो कार्यकर्ताओं ने पंजाब से आने वाले वाहनों को रोक लिया था। यहां एक रोड पर ट्रालियां लगाकर इनेलो कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करने लगे। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में यहां नारेबाजी आरंभ की गई। रोड जाम होते ही पंजाब के लालडू से पंजाब पुलिस ने हरियाणा आने वाले वाहनों को लिंक रूट पर डायवर्ट कर दिया था। 
SYL Issue, what happened on the Punjab-Haryana border throughout the day?
SYL Issue
वाहन लालडू से बरवाला, पंजोखरा, बलदेव नगर से जीटी रोड की ओर आ रहे थे। मुख्य चंडीगढ़ रोड से केवल एंबुलेंस को ही पंजाब से हरियाणा की ओर आने दिया जा रहा था। करीब साढ़े ग्यारह बजे अभय चौटाला मौके पर पहुंचे और आते ही उन्होंने जल बंटवारे के समझौते को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब का ही हिस्सा था और बड़ा भाई होने के नाते पंजाब छोटे भाई हरियाणा को पानी नहीं दे रहा है। 
विज्ञापन
SYL Issue, what happened on the Punjab-Haryana border throughout the day?
SYL Issue
अभय चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा के हालात खराब है। किसान को जमीन पर सिंचाई व पीने के लिए पानी चाहिए। एसवाईएल का पानी नहीं मिलता तो हरियाणा आने वाले समय में बंजर होगा। मौके पर जिला व्यापार सेल के अध्यक्ष ओंकार सिंह सहित अंबाला से कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed