
{"_id":"68566d5e68ae4ec0510ee5c6","slug":"international-yoga-day-yoga-songs-resonated-with-first-rays-of-dawn-in-gayatri-nagar-raipur-see-photos-2025-06-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yoga Day: भोर की पहली किरण के साथ गूंजी योग गीत, गायत्री नगर रायपुर हुए ये विशेष योगाभ्यास, देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yoga Day: भोर की पहली किरण के साथ गूंजी योग गीत, गायत्री नगर रायपुर हुए ये विशेष योगाभ्यास, देखें तस्वीरें
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Sat, 21 Jun 2025 01:59 PM IST
सार
International Yoga Day 2025: छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाया जा रहा है।
विज्ञापन

भोर की पहली किरण के साथ गूंजी योग गीत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
International Yoga Day 2025: छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाया जा रहा है। इस क्रम में राजधानी रायपुर का वातावरण पूरी तरह से योगमय हो गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ और भारतीय योग संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिव साईं हनुमान मंदिर गायत्री नगर परिसर में विशेष योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

Trending Videos

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने जीता लोगों का दिल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5:45 बजे भावपूर्ण भजनों और योग गीतों से हुई। पूरे परिसर में एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। जैसे ही सूरज की किरणें धरा को स्पर्श कीं, वैसे ही प्रशिक्षित योग साधकों और नागरिकों ने योग की विभिन्न विधियों के साथ दिन की शुरुआत की।
विज्ञापन
विज्ञापन

योगाभ्यास का आयोजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
योग की विभिन्न विधियों का अभ्यास
भारतीय योग संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थितजनों ने ‘स्ट्रेच, ब्रीद और स्माइल’ के संदेश के साथ योग की सूक्ष्म क्रियाएं, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन, मकरासन, और शशांकासन जैसे प्रभावी योगासनों का अभ्यास किया। इसके पश्चात कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी जैसे प्राणायाम कराए गए।
भारतीय योग संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थितजनों ने ‘स्ट्रेच, ब्रीद और स्माइल’ के संदेश के साथ योग की सूक्ष्म क्रियाएं, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन, मकरासन, और शशांकासन जैसे प्रभावी योगासनों का अभ्यास किया। इसके पश्चात कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी जैसे प्राणायाम कराए गए।

कई गये विभिन्न योगासन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
योग सत्र के अंतिम चरण में ध्यान और शांति पाठ ने सभी को आंतरिक चेतना से जोड़ने का कार्य किया। योग गुरुओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक स्थिरता और संतुलन भी प्रदान करता है।
विज्ञापन

मधुर गीतों की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए लोग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम का एक अन्य विशेष आकर्षण रहा भारतीय योग संस्थान के सदस्यों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम। लगभग सुबह 7:45 बजे तक चले इस आयोजन में योग पर आधारित गीतों और संगीतमय योग आसनों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की यह सांस्कृतिक छटा दर्शकों को योग और संस्कृति के परस्पर संबंध का सुंदर संदेश देती नजर आई।
कार्यक्रम का एक अन्य विशेष आकर्षण रहा भारतीय योग संस्थान के सदस्यों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम। लगभग सुबह 7:45 बजे तक चले इस आयोजन में योग पर आधारित गीतों और संगीतमय योग आसनों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की यह सांस्कृतिक छटा दर्शकों को योग और संस्कृति के परस्पर संबंध का सुंदर संदेश देती नजर आई।