सब्सक्राइब करें

संक्रांति पर CM की पतंगबाजी: शिवलिंग पर भूपेश ने टेका माथा; कोरबा में चिरौंजी प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोरबा Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Sat, 14 Jan 2023 02:39 PM IST
सार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में विधानसभावार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनकी चौपाल लगती और लोग सीधे मुख्यमंत्री से रूबरू होते। कोरबा में भी ऐसी तमाम समस्याएं सीएम बघेल के सामने आई हैं। ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिव स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित कर, जांच के बाद इस पर निर्णय होगा।

विज्ञापन
cm bhupesh announce chironji processing plant will be set up in korba
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तातापानी महोत्सव का उद्घाटन किया और पतंग उत्सव में शामिल हुए। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मवेशियों के डे केयर के रूप में गौठान उपयोगी साबित हो रहे हैं। विभिन्न आजीविका गतिविधियां भी गौठानों में संचालित हो रही हैं। यहां ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, फसल सुरक्षा, रोड एक्सीडेंट की घटनाएं कम करने और ग्रामीण अंचल में बेहतर आजीविका सुनिश्चित करने के लिए गौठान बनाए गए हैं। महिलाएं गौठानों में बिजली उत्पादन भी करेंगी। मुख्यमंत्री बघेल शनिवार को कोरबा में मीडिया से बात कर रहे थे। 

loader


Trending Videos
cm bhupesh announce chironji processing plant will be set up in korba
मीडिया को संबोधित करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

कोरबा की चिरौजी की मांग दुनियाभर में
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरबा के पाली तानाखार पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने रेस्ट हाउस में अफसरों की समीक्षा बैठक ली। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि भेंट-मुलाकात सरगुजा से शुरू हुआ था। बस्तर होते हुए सभी विधानसभा में पहुंच रहा है। लगातार भेंट-मुलाकात कर लोगों से संवाद कर, योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कोरबा की चिरौंजी की मांग दुनिया भर में है। इसलिए कोरबा में चिरौंजी का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का फैसला किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
cm bhupesh announce chironji processing plant will be set up in korba
मुख्यमंत्री ने अफसरों की समीक्षा बैठक ली। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

चार सालों में चार गुना बढ़ा धान का उत्पादन
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, लोग शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। लगातार धान खरीदी में बढ़ोतरी हो रही है। कोरबा खेती में आगे बढ़ रहा है। किसानों का रुझान खेती की तरफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि, पिछले 4 सालों में करीब 4 गुना धान का उत्पादन बढ़ा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, कि धान संग्रहण केंद्र 1900 से बढ़कर 2500 हो गए हैं। जिससे किसानों को दूर नहीं जाना पड़ रहा है। पूरे देश में मिलेट्स की सबसे ज्यादा खरीदी छतीसगढ़ में की गई है।

cm bhupesh announce chironji processing plant will be set up in korba
मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री पाली-तानाखार के प्राचीन महादेव मंदिर पहुंचे और 108 बेलपत्र चढ़ाए। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

महुआ संकलन के लिए अपनाएंगे तकनीकी
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, महुआ के संकलन के लिए अब तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए नेट लगाकर संग्रहण का निर्णय लिया गया है, जिससे जमीन पर गिरने से महुए की गुणवत्ता खराब ना हो और  ज़्यादा दाम मिले। उन्होंने बताया कि, नेट विधि से महुआ संग्रहण करके पांच हजार क्विंटल इंग्लैंड निर्यात किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, आदिवासी संस्कृति और परांपराओं को बचाना है। संस्कृति संरक्षण के लिए 25 देवगुड़ी के निर्माण की घोषणा कल की गई है। 

विज्ञापन
cm bhupesh announce chironji processing plant will be set up in korba
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी महोत्सव के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति की दिशा में आगे बढ़ रहे
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, हाट बाजार क्लीनिक योजना की गाड़ियां सभी हाट बाजारों में जाएं, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इसकी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। जिले में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने की मांग आई है। दूरस्थ अंचलों में भी अंग्रेजी माध्यम की बेहतर शिक्षा दी जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed