सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Two-lane road built between Balrampur and Ramanujganj, jam for half an hour due to falling of tree on NH

एनएच-343: बलरामपुर से रामानुजगंज के बीच बनेगी टू-लेन सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से आधे घंटे तक जाम

अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर Published by: अमन कोशले Updated Fri, 12 Sep 2025 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार

बलरामपुर रेंज के अंतर्गत अब तक लगभग 2500 पेड़ काटे जा चुके हैं, जबकि रामानुजगंज रेंज में कुल 2427 पेड़ों की कटाई प्रस्तावित थी, जिनमें से 2200 से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं। अब केवल 225 पेड़ शेष हैं, जिन्हें शीघ्र हटाया जाएगा।

Two-lane road built between Balrampur and Ramanujganj, jam for half an hour due to falling of tree on NH
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से आधे घंटे तक जाम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर रामानुजगंज से बलरामपुर के बीच 29 किलोमीटर लंबे टू-लेन सड़क निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। निर्माण से पूर्व वन विभाग द्वारा निर्धारित मार्ग में पेड़ों की कटाई का कार्य किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
loader
Trending Videos


प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर रेंज के अंतर्गत अब तक लगभग 2500 पेड़ काटे जा चुके हैं, जबकि रामानुजगंज रेंज में कुल 2427 पेड़ों की कटाई प्रस्तावित थी, जिनमें से 2200 से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं। अब केवल 225 पेड़ शेष हैं, जिन्हें शीघ्र हटाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार को पेड़ कटाई के दौरान एक बड़ा पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचोबीच गिर गया, जिससे करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, वन विभाग की तत्परता से मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल पेड़ को काटकर रास्ता साफ किया और यातायात बहाल किया गया।

बलरामपुर रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि पेड़ कटाई का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, शेष बचे पेड़ों को भी जल्द ही हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे अभियान में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना की आशंका न रहे।

वन विभाग और निर्माण एजेंसियों के समन्वय से कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। टू-लेन सड़क बनने से आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed