सब्सक्राइब करें

695: दिल्ली में हुआ मूवी 695 का प्रीमियर, रिलीज से पहले ही चर्चा में क्यों है ये फिल्म,छत्तीसगढ़ से है कनेक्शन

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Sat, 13 Jan 2024 10:46 PM IST
सार

Movie 695:500 साल से अधिक संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इससे पहले ही 19 जनवरी को राम जन्मभूमि के 500 साल के संघर्ष पर एक बेहद रोचक हिंदी फिल्म 695 रिलीज होने जा रही है।

विज्ञापन
Movie 695: Movie 695 premiered in new Delhi, why is film in discussion even before its release
मूवी 695 का दिल्ली में हुआ प्रीमियर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Movie 695:500 साल से अधिक संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इससे पहले ही 19 जनवरी को राम जन्मभूमि के 500 साल के संघर्ष पर एक बेहद रोचक हिंदी फिल्म 695 रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है। रिलीज से पहले इस फिल्म का दिल्ली में भव्य प्रीमियर हुआ। इसमें 'रामायण' फेम अभिनेता अरुण गोविल समेत कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं। फिल्म में गोविल रामगाथा सुनाते नजर आएंगे। वो एक साधु की भूमिका में हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के इंतजार में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। सबसे बड़ी और खास बात ये है कि इस फिल्म का छत्तीसगढ़ से खास कनेक्शन है। लोगों में इस बॉलीवुड फिल्म को देखने के लिए भारी उत्साह है। 



 
Trending Videos
Movie 695: Movie 695 premiered in new Delhi, why is film in discussion even before its release
मूवी 695 - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राम जन्मभूमि विवाद पर बनी 695 फिल्म 19 जनवरी को देशभर के 800 सिनेमा घरों में रिलीज होगी। शदाणी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के श्याम चावला ने प्रोड्यूस किया है। वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया प्रभारी और फिल्म के सह निर्माता सीए अमित चिमनानी, इंद्र मिश्रा और श्याम शदानी है। फिल्म को डायरेक्ट योगेश भारद्वाज और रजनीश बैरी ने किया है। फिल्म में अरुण गोविल के अलावा कई नामी कलाकारों मनोज जोशी, केके रैना अशोक समर्थ जैसे कई कलाकार इतिहास के 550 साल से ज्यादा दबे तथ्यों को उजगार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Movie 695: Movie 695 premiered in new Delhi, why is film in discussion even before its release
मूवी 695 को पोस्टर लॉन्च करते कलाकार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
क्यों चर्चा में है फिल्म का नाम 
फिल्म मेकर श्याम चावला ने बताया कि फिल्म का नाम 6 यानी 6 दिसंबर जब विवादित ढांचा गिराया गया। 9 यानी 9 नवंबर जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और 5 मतलब 5 अगस्त जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था। 
Movie 695: Movie 695 premiered in new Delhi, why is film in discussion even before its release
मूवी 695 के प्रीमियर पर मौजूद अतिथि - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सनातनी इतिहास के इस गौरवशालीक्षण के पूर्व सनातनी संघर्ष के इतिहास को समेटे फिल्म “695” का प्रीमियर 12 जनवरी की संध्या को धर्म, अध्यात्म, राजनीति, कला, संस्कृति, साहित्य जगत के फेमस हस्तियों के बीच हुआ।
विज्ञापन
Movie 695: Movie 695 premiered in new Delhi, why is film in discussion even before its release
रायपुर के शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिरलाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यह मूवी रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा का जीवंत चित्रण है। फिल्म के निर्माता श्याम चावला ने भारत के ऐतिहासिक सत्य पर आधारित इस फिल्म को रामजन्मभूमि आंदोलन की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़कर बनाया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रामानंद सागर की 'रामायण' में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय चेतना की अलख जगाते दिखेंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed