सब्सक्राइब करें

शेन वॉटसन ही नहीं, इन क्रिकेटर्स ने भी जान की बाजी लगाकर आखिर तक लड़ी मैदान-ए-जंग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Sumit kumar Updated Tue, 14 May 2019 03:13 PM IST
विज्ञापन
5 cricketets who fight like a warriors after brutal injury on ground
brutal injury

आईपीएल सीजन-12 का फाइनल मैच हारने के बाद चेन्नई के ही स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने वॉटसन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। भज्जी ने बयान दिया कि शेन वॉटसन के घुटने में चोट लगी हुई थी। वॉटसन के घुटने से खून भी बह रहा था, लेकिन वॉटसन ने ये बात टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं बताई और वो बल्लेबाजी करते रहे। टीम को इसके बारे में तब पता चला जब वो आउट होकर वापस आ गए। अब हर कोई शेन वॉटसन को एक बड़े योद्धा जैसा सम्मान दे रहा है। हालांकि इससे पहले भी कई खिलाड़ी मैदान पर चोटिल होने के बावजूद आखिर तक अपनी टीम के लिए लड़ते रहे।


 

Trending Videos
5 cricketets who fight like a warriors after brutal injury on ground
graem smith

ग्रीम स्मिथ
साल 2009 में ऐसा ही एक वाकया तब सामने आया था जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ टीम को हार के संकट से उबारने के लिए आखिर तक लड़ाई की थी। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल टेस्ट में स्मिथ जब 30 रन पर खेल रहे थे तभी मिचेल जॉनसन की एक गेंद पर वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद स्मिथ रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन चले गए, लेकिन आखिर में जब पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढग गई तब स्मिथ ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और टूटे हाथ के साथ बल्लेबाजी का खूबसूरत नजारा पेश किया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 103 रन से जीता था

विज्ञापन
विज्ञापन
5 cricketets who fight like a warriors after brutal injury on ground
wahab riyaz

वहब रियाज
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तानी क्रिकेटर वहब रियाज श्रीलंकाई पेसर दुश्मंता चमीरा की गेंद पर घायल हो गए थे। उनके बाएं हाथ पर गेंद लगने की वजह से काफी गंभीर चोट आ गई थी। बावजूद इसके इस खिलाड़ी ने न सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की बल्कि बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों का सामना करते हुए 6 रनों का योगदान भी दिया था।

5 cricketets who fight like a warriors after brutal injury on ground
ary kirsten

गैरी कर्स्टन
साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन शोएब अख्तर के बाउंसर से लहूलुहान हो गए थे। पहली पारी में 53 रन के स्कोर पर क्रीज छोड़ने वाले कर्स्टन की नाक बुरी तरह टूट चुकी थी। इसके बावजूद टीम को गंभीर स्थिति में देखते हुए दूसरी पारी में कर्स्टन ने 46 रन की पारी खेली। हालांकि यह मुकाबला पाकिस्तान 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

विज्ञापन
5 cricketets who fight like a warriors after brutal injury on ground
अनिल कुंबले

अनिल कुंबले
दिलेरी दिखाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले भी पीछे नहीं है। साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में हुए एक मुकाबले में कुंबले मार्विन डिल्लन की गेंद पर अपना जबड़ा तुड़वा बैठे थे। इसके बावजूद इस जांबाज खिलाड़ी ने 14 ओवर फेंके थे, जिसमें 5 मेडेन ओवर और ब्रायन लारा का विकेट शामिल था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed