वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को सबसे बड़ा खतरा बताते हुए भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड के मददगार हालात में अनुभवी गेंदबाजी आक्रामण विराट एंड कंपनी को विश्व कप में मजबूत स्थिति में पहुंचा सकता है। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहा विश्व कप राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा।
'विश्व कप में इन पर होगा विराट एंड कंपनी का पूरा दारोमदार'
विश्व कप कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे रहाणे ने कहा, 'कुल मिलाकर टीम काफी मजबूत है। इस बार विश्व कप नए प्रारूप में खेला जाएगा। हम नौ लीग मैच खेलेंगे, इसलिए लय और निरंतरता अहम होगी। अगर आप अच्छी शुरुआत करते हो तो आपको पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होती है। आईसीसी टूर्नामेंट में कोई भी टीम कभी भी लय हासिल कर सकती है। इसलिए हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमारा आक्रमण काफी अनुभवी है।'
उन्होंने आगे कहा, 'अच्छी चीज यह है कि हमारी टीम में शामिल सभी गेंदबाज विकेट चटकाने वाले हैं। जिस टीम में विकेट लेने वाले गेंदबाज होते हैं उसके मौके बढ़ जाते हैं। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी हालात में विकेट हासिल कर सकते हैं। इंग्लैंड के हालात से निश्चिततौर पर हमारे गेंदबाजों को मदद मिलेगी, क्योंकि हाल में वहां खेलने के कारण वे हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। निश्चिततौर पर उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे लेकिन यह समस्या नहीं होगी।'
इंग्लैंड, विंडीज और न्यूजीलैंड भी दावेदार
रहाणे ने भारत के साथ वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड को प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा,'मैं किसी एक टीम को चुनने में विश्वास नहीं रखता लेकिन इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है। न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वेस्ट इंडीज की टीम के प्रदर्शन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अपने दिन वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं।'
धोनी का अनुभव ही होगा सहायक
अतीत में कुछ मौकों पर भारत की सीमित ओवरों की टीम की अगुआई करने वाले रहाणे ने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एमएस धोनी का अपार अनुभव कप्तान विराट कोहली के लिए काफी मददगार होगा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली अच्छा नेतृत्वकर्ता हैं। सभी में अलग-अलग कौशल होता है। माही भाई (धोनी) में नेतृत्वकर्ता के अलग गुण हैं और विराट को निश्चिततौर पर माही भाई से अच्छा समर्थन और मार्गदर्शन मिलेगा।