{"_id":"5e4fe91c8ebc3ef3d41c0042","slug":"aus-v-ind-t20-world-cup-2020-poonam-yadav-mom-says-i-am-very-happy-and-proud-on-her","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पिता नहीं चाहते थे क्रिकेटर बने पूनम यादव, अब ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद मां को बेटी पर गर्व","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
पिता नहीं चाहते थे क्रिकेटर बने पूनम यादव, अब ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद मां को बेटी पर गर्व
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंशुल तलमले
Updated Fri, 21 Feb 2020 07:58 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
पूनम यादव की मां
- फोटो : ट्विटर
Link Copied
भारतीय महिलाओं ने टी-20 विश्व कप अभियान का आगाज जीत के साथ किया। सर्वाधिक चार बार की विजेता और खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए भारतीय टीम ने गजब की जीवटता दिखाई। एक वक्त मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाता दिख रहा था, लेकिन पूनम यादव ने अपनी फिरकी में फंसाकर कंगारूओं को वो नाच नचाया, जो सदियों तक याद रखा जाएगा।
Trending Videos
2 of 5
पूनम यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्ला थमाया। अच्छी शुरुआत बेहतर स्कोर में तब्दील हो पाता, इससे पहले ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। आखिरकार दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रन के बूते भारत 132 रन बना पाया और ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
पूनम यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
जिस वक्त टीम मुश्किलों से घिरी हुई थी, तब 28 वर्षीय पूनम यादव मेजबानों के लिए काल बनकर आई। ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा विकेट पूनम ने ही चटकाया, जब 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने खतरनाक दिख रहीं एलिसा हेली (35 गेंदों में 51 रन) को बाहर भेजा। इस विकेट से ही भारत की मैच में वापसी हुई।
4 of 5
पूनम यादव की मां मुन्नी देवी
- फोटो : ANI
आगरा में जन्मीं पूनम के पिता रिटायर्ड सैन्यकर्मी हैं। महज आठ साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का सपना बुन चुकीं पूनम को समाजिक दबाव के चलते पिता ने खेलने से मना कर दिया। वो तो भला हो कोच हेमलता काला का, जिनके समझाने के बाद पिता माने और फिर पूनम ने कभी पलटकर नहीं देखा।
विज्ञापन
5 of 5
पूनम यादव
- फोटो : ट्विटर
चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाने वालीं पूनम की इस सफलता के बाद मां भी बेहद खुश हैं। मुन्नी देवी ने कहा कि लड़कियों के इस खेल से उन्हें काफी गर्व हुआ। शुरुआत जरूरी थोड़ मुश्किल थी, लेकिन अंत में उन्होंने जैसे-तैसे जीत हासिल कर ही ली।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।