पाकिस्तान क्रिकेट की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर सफेद गेंद प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने एक अक्तूबर की देर रात अपने एक्स हैंडल से टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया। इसके पीछे उन्होंने वर्कलोड का हवाला दिया।
2 of 4
बाबर आजम
- फोटो : Social Media
बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा देते हुए लिखा- प्रिय प्रशंसकों, मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई सूचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं। कप्तानी एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है। पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाऊंगा। मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं। आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने जो कुछ भी साथ मिलकर हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।
3 of 4
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
- फोटो : ICC/T20 World Cup
यह एक साल के भीतर दूसरा मौका है जब बाबर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है। पिछले महीने अक्तूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद बाबर ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टी20 टीम की कमान शाहीन अफरीदी को सौंपी गई, लेकिन एक सीरीज (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड) के बाद ही पीसीबी ने बाबर को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंप दी।
4 of 4
पाकिस्तान क्रिकेट की टाइमलाइन
- फोटो : आईसीसी
पाकिस्तान ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप से बाहर होने के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी के बाद से कोई टी20 सीरीज भी नहीं खेली है। अब सवाल यह उठता है कि बाबर के बाद बोर्ड किसे सफेद गेंद प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपेगा। टेस्ट प्रारूप की बात करें तो शान मसूद को बाबर के बाद टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि, अब तक वह बतौर कप्तान अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाए हैं। हाल ही बांग्लादेश ने उनकी टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 कभी न भूलने वाली शिकस्त दी थी।