सब्सक्राइब करें

Babar Azam Resigned: बाबर आजम ने क्यों छोड़ी सफेद गेंद प्रारूप की कप्तानी? खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 02 Oct 2024 08:15 AM IST
सार

यह एक साल के भीतर दूसरा मौका है जब बाबर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है। पिछले महीने अक्तूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

विज्ञापन
Babar Azam Resigned: Why did Babar Azam leave the captaincy of the white ball format he himself revealed, know
बाबर आजम - फोटो : बाबर आजम इंस्टाग्राम
पाकिस्तान क्रिकेट की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर सफेद गेंद प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने एक अक्तूबर की देर रात अपने एक्स हैंडल से टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया। इसके पीछे उन्होंने वर्कलोड का हवाला दिया। 
loader
Babar Azam Resigned: Why did Babar Azam leave the captaincy of the white ball format he himself revealed, know
बाबर आजम - फोटो : Social Media
बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा देते हुए लिखा- प्रिय प्रशंसकों, मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई सूचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं। कप्तानी एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है। पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाऊंगा। मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं। आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने जो कुछ भी साथ मिलकर हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।
विज्ञापन
विज्ञापन
Babar Azam Resigned: Why did Babar Azam leave the captaincy of the white ball format he himself revealed, know
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम - फोटो : ICC/T20 World Cup
यह एक साल के भीतर दूसरा मौका है जब बाबर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है। पिछले महीने अक्तूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद बाबर ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टी20 टीम की कमान शाहीन अफरीदी को सौंपी गई, लेकिन एक सीरीज (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड) के बाद ही पीसीबी ने बाबर को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंप दी। 
Babar Azam Resigned: Why did Babar Azam leave the captaincy of the white ball format he himself revealed, know
पाकिस्तान क्रिकेट की टाइमलाइन - फोटो : आईसीसी
पाकिस्तान ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप से बाहर होने के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी के बाद से कोई टी20 सीरीज भी नहीं खेली है। अब सवाल यह उठता है कि बाबर के बाद बोर्ड किसे सफेद गेंद प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपेगा। टेस्ट प्रारूप की बात करें तो शान मसूद को बाबर के बाद टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि, अब तक वह बतौर कप्तान अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाए हैं। हाल ही बांग्लादेश ने उनकी टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 कभी न भूलने वाली शिकस्त दी थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed