सब्सक्राइब करें

Bangladesh: कड़ी सुरक्षा के बीच शाकिब अल हसन के फैंस पर हमला, ढाका में विरोध प्रदर्शन के दौरान की घटना, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 21 Oct 2024 09:37 AM IST
सार

शाकिब के बांग्लादेश में विदाई टेस्ट खेलने पर प्रतिबंध के विरोध में फैंस कई दिनों से मीरपुर के क्रिकेट स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार को लोगों के एक समूह ने अचानक उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

विज्ञापन
Bangladesh Cricketer Shakib Al Hasan Fans Attacked During Protest In Dhaka Amid Tight Security
शाकिब अल हसन - फोटो : Twitter
बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका में प्रदर्शन कर रहे शाकिब अल हसन के फैंस पर लोगों के एक समूह ने हमला किया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी पुष्टि की। शाकिब अल हसन बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे। बीसीबी ने उनके अनुरोध का सकारात्मक जवाब दिया और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किया। हालांकि, बांग्लादेश सरकार ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अमेरिका से बांग्लादेश लौटते समय दुबई के रास्ते से सुरक्षा कारणों से देश में प्रवेश न करें।
loader
Bangladesh Cricketer Shakib Al Hasan Fans Attacked During Protest In Dhaka Amid Tight Security
शाकिब अल हसन - फोटो : @surreycricket
शाकिब के बांग्लादेश में विदाई टेस्ट खेलने पर प्रतिबंध के विरोध में फैंस कई दिनों से मीरपुर के क्रिकेट स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार को लोगों के एक समूह ने अचानक उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उस समय वहां मौजूद सेना और कानून प्रवर्तन कर्मियों ने सीटी बजाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। शाकिब आधिकारिक तौर पर 2023 में अवामी लीग पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने 2024 के बांग्लादेश के आम चुनाव में लड़ने के लिए अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में मगुरा-1 संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bangladesh Cricketer Shakib Al Hasan Fans Attacked During Protest In Dhaka Amid Tight Security
शाकिब अल हसन - फोटो : @ICC
दो महीने पहले,छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को हफ्तों के विरोध प्रदर्शन और झड़पों के बाद हटा दिया था, जिसमें 600 से अधिक लोग मारे गए थे। हसीना (76) पांच अगस्त को भारत आ गई थीं और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया। शेख हसीना सहित अवामी लीग के नेताओं और समर्थकों पर जुलाई-अगस्त विद्रोह के दौरान कथित रूप से अपराध करने के दर्जनों मामले दर्ज हैं। शाकिब अल हसन इन मामलों में आरोपियों में से एक है, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे।
Bangladesh Cricketer Shakib Al Hasan Fans Attacked During Protest In Dhaka Amid Tight Security
शाकिब अल हसन - फोटो : twitter
बीसीबी ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फिल सिमंस को राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। साथ ही कदाचार के कारण पूर्व कोच चंडिका हथुरुसिंघे को निलंबित कर दिया। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सोमवार से ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed