सब्सक्राइब करें

Champions Trophy: '26/11 के बाद...', पीसीबी के बाद शाहिद अफरीदी की भी गीदड़भभकी, मेजबानी को लेकर दिया यह बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 29 Nov 2024 08:51 AM IST
सार

अफरीदी ने अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का समर्थन किया है।

विज्ञापन
Champions Trophy Controversy: 'Post 26/11..', Shahid Afridi Message To BCCI Over Champions Trophy Mess
शाहिद अफरीदी - फोटो : PSL
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर शुरू हुए विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से कई गीदड़भभकी आ चुकी हैं। अब इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का भी बयान आया है। उन्होंने भी गीदड़भभकी दी है। दरअसल, बीसीसीआई ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को वहां भेजने से इनकार कर दिया था। बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारत सरकार की नाराजगी के कारण भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में कोहराम मचा हुआ है। पीसीबी द्वारा हाइब्रिड मॉडल से इनकार के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी किसी और देश को सौंपने पर भी विचार कर रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मीटिंग भी होनी है। आईसीसी बोर्ड की बैठक इस बैठक में टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय किया जाएगा। 
loader
Trending Videos
Champions Trophy Controversy: 'Post 26/11..', Shahid Afridi Message To BCCI Over Champions Trophy Mess
पाकिस्तान टीम-शाहिद अफरीदी - फोटो : PCB
अफरीदी ने अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का समर्थन किया है। अनुभवी ऑलराउंडर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर 'खेल के साथ राजनीति को जोड़ने' का आरोप लगाया और आईसीसी से निष्पक्षता बनाए रखने और अपने अधिकार का दावा करने का आह्वान किया। अफरीदी ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तान पांच बार भारत की यात्रा कर चुका है। अफरीदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'खेल के साथ राजनीति को जोड़कर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अनिश्चित स्थिति में पहुंचा दिया है। हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पीसीबी के रुख का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। खासकर जब पाकिस्तान (सुरक्षा चिंताओं के बावजूद) ने 26/11 के बाद द्विपक्षीय सफेद गेंद सीरीज समेत पांच बार भारत का दौरा किया है। यह आईसीसी और उसके निदेशक मंडल के लिए निष्पक्षता बनाए रखने और अपने अधिकार का दावा करने का समय है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Champions Trophy Controversy: 'Post 26/11..', Shahid Afridi Message To BCCI Over Champions Trophy Mess
जय शाह और मोहसिन नकवी - फोटो : Twitter
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान के तीन स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे, लेकिन 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाले भारत ने आईसीसी को बताया कि उनकी सरकार ने उन्हें इस महीने के शुरू में इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बुधवार को कहा था, 'यह संभव नहीं है कि हर बार पाकिस्तान हर टूर्नामेंट के लिए भारत जाकर खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने से इनकार कर दें।' 
Champions Trophy Controversy: 'Post 26/11..', Shahid Afridi Message To BCCI Over Champions Trophy Mess
मोहसिन नकवी (दाएं) ने पाकिस्तान टीम पर बयान दिया - फोटो : PCB/ICC
उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, लेकिन हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे जिन्हें हमारे लोग स्वीकार करेंगे।' नकवी ने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसले लेंगे। उन्होंने कहा, 'जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि एक बार जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में चले जाएंगे, तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और यही उन्हें करना चाहिए। जब भी कोई ऐसी भूमिका निभाता है तो उसे केवल उस संगठन के हितों पर विचार करना चाहिए।' 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed