{"_id":"674884f7d6a8ad80cb008a12","slug":"assistant-minister-of-external-affairs-of-australia-tim-watts-was-in-awe-after-meeting-virat-kohli-in-canberra-2024-11-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सरकार का यह मंत्री भी है कोहली का प्रशंसक, भारतीय बल्लेबाज के साथ साझा की तस्वीर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सरकार का यह मंत्री भी है कोहली का प्रशंसक, भारतीय बल्लेबाज के साथ साझा की तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 28 Nov 2024 08:28 PM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम और ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन टीम से संसद में मुलाकात की थी। इस दौरान वॉट्स भी मौजूद थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारतीय बल्लेबाज के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की।
विज्ञापन
1 of 4
कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के मंत्री टिम वॉट्स
- फोटो : Instagram
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रशंसक दुनिया भर में हैं। कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सहायक विदेश मंत्री टिम वॉट्स भी कोहली के फैन हैं और उन्होंने पार्लियामेंट हाउस में कोहली के साथ मुलाकात की।
Trending Videos
2 of 4
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : Twitter
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम और ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन टीम से संसद में मुलाकात की थी। इस दौरान वॉट्स भी मौजूद थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारतीय बल्लेबाज के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। उन्होंने इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जर्सी पहने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
टिम वॉट्स
- फोटो : Instagram
आरसीबी के समर्थक हैं वॉट्स
वॉट्स ने कोहली के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया और बताया कि वह आईपीएल में आरसीबी का समर्थन करते हैं क्योंकि वही एक समय है जब वह कोहली का समर्थन कर सकते हैं। वॉट्स ने कोहली की ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी को स्वीकार किया और कहा कि कोहली वर्षों से कंगारू टीम के खिलाफ कितना अच्छा खेलते आए हैं। वॉट्स ने कैप्शन में लिखा, पार्लियामेंट हाउस में आज प्रधानमंत्री एकादश के खिलाड़ी और भारतीय टीम के साथ मिलना सुखद रहा। मैंने कोहली से कहा कि मैं आईपीएल में आरसीबी का समर्थन करता हूं क्योंकि एक वही समय है जब मैं उनके लिए चियर कर सकता हूं। मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है क्योंकि वह किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तरह ही खेलते हैं, लेकिन तब अच्छा नहीं लगता जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं।
अल्बानीज ने भी कोहली को सराहा था
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने भारतीय टीम के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'इस सप्ताह मनुका ओवल में एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ पीएम इलेवन के लिए बड़ी चुनौती है। लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा मैं जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का समर्थन कर रहा हूं।' इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सदस्यों का परिचय कराया था। अल्बानीज ने कोहली और बुमराह के साथ बातचीत की थी और पर्थ टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ी की प्रशंसा की थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण भी दिया था।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।