सब्सक्राइब करें

टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत, रोहित शर्मा को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Tue, 10 Sep 2019 04:37 PM IST
विज्ञापन
Chief Selector MSK Prasad Indicates Rohit Sharma will play as Test opener against South Africa
रवि शास्त्री-विराट कोहली-रोहित शर्मा - फोटो : social Media

वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर टीम से बाहर होने के खतरा मंडरा रहा है। दरअसल टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर उतारने के संकेत दिए हैं। एमएसके प्रसाद ने दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि, वह रोहित शर्मा के नाम पर बतौर ओपनर विचार तक रहे हैं।

Trending Videos
Chief Selector MSK Prasad Indicates Rohit Sharma will play as Test opener against South Africa
एमएसके प्रसाद - फोटो : सोशल मीडिया

इंडिया टुडे से खास बातचीत में एमएसके प्रसाद ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद से चयन समिति की कोई बैठक नहीं हुई है। हम जरूर रोहित शर्मा के नाम पर बतौर टेस्ट ओपनर विचार करेंगे। केएल राहुल के लगातार फेल होने की वजह से रोहित शर्मा को बतौर टेस्ट ओपनर उतारने की बात कही जा रही है।  पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग कराने की बात कही थी। वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा थे, लेकिन उन्हें दोनों टेस्ट खेलने को नहीं मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन
Chief Selector MSK Prasad Indicates Rohit Sharma will play as Test opener against South Africa
केएल राहुल - फोटो : सोशल मीडिया

एमएसके प्रसाद ने केएल राहुल की खराब फॉर्म पर भी चिंता जताई है। एमएसके के ने कहा कि राहुल काफी टैलेंटेड हैं, लेकिन उन्हें क्रीज पर और समय बिताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि राहुल प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म खराब चल रही है, जो सभी के लिए चिंता का विषय है।

Chief Selector MSK Prasad Indicates Rohit Sharma will play as Test opener against South Africa
रोहित शर्मा - फोटो : social Media

2018 से ही टेस्ट मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहा है। 2018 में उन्होंने 12 टेस्ट में 22.28 के औसत से रन बनाए, वहीं इस साल भी वह 22.00 की औसत से 110 रन ही बना सके हैं। राहुल ने पिछली 27 टेस्ट पारियों में 578 रन ही बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 22.23 रहा है। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक ही लगाया है। दूसरी ओर रोहित शर्मा पिछली 18 टेस्ट पारियों में 53 के औसत से 689 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed