{"_id":"5af449c14f1c1b76098b908b","slug":"csk-all-rounder-dwayne-bravo-says-shah-rukh-khan-and-deepika-padukone-is-his-bollywood-aspirations","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शाहरुख-दीपिका का बड़ा फैन है यह विदेशी क्रिकेटर, इनके सहारे जल्द लेगा बॉलीवुड में एंट्री!","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
शाहरुख-दीपिका का बड़ा फैन है यह विदेशी क्रिकेटर, इनके सहारे जल्द लेगा बॉलीवुड में एंट्री!
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 10 May 2018 07:14 PM IST
1 of 5
शाहरुख खान और दीपिका पाडुकोण
Link Copied
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो न सिर्फ अपने खेल के लिए फेमस हैं, बल्कि खेल के अलावा अपने रोमांटिक अंदाज को लेकर भी काफी चर्चित हैं। फील्ड के बाहर उनका अंदाज बहुत जुदा होता है। वह क्रिकेट के अलवा डांस और गाने को लेकर भी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा जब वह विकेट लेते हैं तो उनका जश्न मनाने के स्टाइल के फैंस कायल हैं। आइये जानते हैं कि क्रिकेट के अलावा क्या ब्रावो अपने हिट सॉन्ग 'चैंपियन' के साथ वॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में हैं?
2 of 5
ड्वेन ब्रावो
विज्ञापन
कैरीबियाई स्टार ऑलराउंडर ब्रावो ने 'मिरर' से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है, 'यदि मौका मिलता है तो जरूर बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाऊंगा। भविष्य में यह प्लान का एक हिस्सा है। इसलिए देखते है आगे क्या होता है। उन्होंने कहा कि आशा है कि एक दिन ऐसा होगा।'
विज्ञापन
3 of 5
shah rukh and dipika
गौरतलब है कि यह सभी जानते है कि ब्रावो को बॉलीवुड से बहुत ज्यादा प्यार है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि, वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को बहुत लाइक करते हैं। इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने यह भी कहा कि शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' उनका फेवरेट है, लेकिन सवाल यह है कि क्या उनके लिए कोई बॉलीवुड में कोई फिल्म है?
4 of 5
dwayne bravo
विज्ञापन
ब्रावो ने मिरर से बातचीत में कहा, 'मैं खुले तौर पर किसी के साथ समझौता करने के लिए तैयार हूं। मैं समझता हूं कि 'रन द वर्ल्ड' सॉन्ग काफी फनी और अच्छा गाना है। यह एक ऐसा गाना है जिसके साथ पूरा संसार घूमा जा सकता है। मैं इस गाने में दूसरा 'चैंपियन' देखता हूं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी और अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह का भी जिक्र किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
ड्वेन ब्रावो
विज्ञापन
बता दें कि ब्रावो रैप म्यूजिक में अपना बैकग्राउंड भी दे चुके हैं। तो क्या उनके लिए बॉलीवुड में कोई स्कोप है। याद हो कि ब्रावो का 'चैंपियन' सॉन्ग मेगाहिट हुआ था। अब उनका दूसरा गाना 'रन द वर्ल्ड' आने वाला है। उन्होंने कहा कि, उन्हें पूरा उम्मीद है कि यह गाना भी काफी हिट रहेगा। बता दें कि ड्वेन ब्रावो आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई की तरफ से खलते हुए 10 मैचों में 66 की औसत से 132 रन और 10 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।