आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए जब से टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, तब से यह उलझन चल रही है कि विराट कोहली इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं। विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट में सरे क्लब का प्रतिनिधित्व करना है, जिसके चलते उनका आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए विराट कोहली का नाम शामिल किया है।
{"_id":"5af435c44f1c1b65098b8da6","slug":"rohit-sharma-will-lead-indian-cricket-team-for-the-first-t20i-against-ireland","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"विराट कोहली नहीं खेलेंगे आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20, जानिए कौन होगा कप्तान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
विराट कोहली नहीं खेलेंगे आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20, जानिए कौन होगा कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 10 May 2018 05:36 PM IST
विज्ञापन

Virat Kohli

Trending Videos

रोहित शर्मा
हालांकि, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। वह सीरीज के अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। नियमित कप्तान कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम इंडिया
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वह श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी की जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। हालांकि, दूसरे मैच में विराट कोहली आ जाएंगे और वह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीम इंडिया
एक सूत्र ने मिरर के हवाले से कहा, 'आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए अगर किसी एक कप्तान के नाम की घोषणा करते और फिर दूसरे मैच के लिए कोहली का नाम बताते तो ज्यादा उलझन होती। यह सही है कि रोहित शर्मा पहले मैच में कप्तानी करेंगे जबकि दूसरे मैच में कोहली वापसी करेंगे।'
विज्ञापन

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा
- फोटो : BCCI
वैसे, विराट कोहली करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने जून महीने के लिए सरे क्लब के साथ करार किया है। काउंटी क्रिकेट में सबसे रोमांचक मैच सरे और यॉर्कशायर के बीच होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली सरे क्लब की तरफ से खेलेंगे जबकि टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशायर क्लब का हिस्सा होंगे। इन दोनों के बीच मजेदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।