शुक्रवार को विशाखापत्तनम में इंडियन टी-20 लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली को हराकर चेन्नई रिकॉर्ड 8वीं बार IPL के फाइनल में जगह बनाने में कायमाब रही।
VIDEO: पहले ही ओवर में तय हो चुकी थी दिल्ली के हार की कहानी, भारी पड़ी यह बड़ी भूल
हालांकि दिल्ली ने अगर पहले ही ओवर में एक बड़ी भूल नहीं की होती तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। चेन्नई को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग सकता था लेकिन दिल्ली के खिलाड़ियों की गलती की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
दरअसल बोल्ट के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस ने शॉट खेला जो सीधा अक्षर पटेल के हाथों में गई। इस दौरान वॉटसन और डुप्लेसिस के बीच कुछ गलतफहमी हुई और दोनों एक ही छोर पर पहुंच गए। उस वक्त दिल्ली के पास आसानी से पहला शिकार करने का मौका था जिसे उन्होंने गंवा दिया।
चेन्नई की पारी के पहले ही ओवर में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब दिल्ली के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंकी, जिसे कॉलिन मुनरो ने पकड़ा लेकिन मुनरो ने स्टंप को हिट करने की बजाय गेंद विकेटकीपर पंत की तरफ फेंक दी।
देखें वीडियो:
WATCH: The 1st over confusion galore 🤔🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2019
Full video here 📹📹https://t.co/g4EtxfzHj1 #CSKvDC pic.twitter.com/nWEdZkJ0a1
ऋषभ पंत ने डाइव मारकर गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं पाए और गेंद बाउंड्री की तरफ इशांत शर्मा के पास चली गई। इस दौरान चेन्नई के फाफ डुप्लेसिस और शेन वॉटसन दोनों ही भागकर एक ही तरफ पहुंच गए थे।