{"_id":"5c443c24bdec2211df4125b1","slug":"glenn-maxwell-should-be-captain-of-australia-cricket-team-in-world-cup-2019","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हार के बाद अलर्ट हुए कंगारू, बोले- 'विश्व कप जीतना है तो इसे बना दो कप्तान'","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
हार के बाद अलर्ट हुए कंगारू, बोले- 'विश्व कप जीतना है तो इसे बना दो कप्तान'
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Sun, 20 Jan 2019 03:05 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
australia cricket team
Link Copied
टीम इंडिया के हाथों वन-डे सीरीज में हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को 2019 विश्व कप के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने की बात कही है। जॉनसन के मुताबिक कंगारू टीम का यह धांसू ऑलराउंडर कप्तान की भूमिका सही ढंग से निभा सकता है।
जॉनसन के अनुसार, 'ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बनाने के मेरे फैसले से कई लोग हैरान हो सकते हैं। हालांकि इंडियन प्रीमियर और ऑस्ट्रेलिया टीम में उसके साथ खेलने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि उन पर भरोसा कम दिखाया गया है। मैक्सवेल कप्तान पद के लिए आपकी पसंद नहीं होगा, लेकिन मेलबर्न स्टार्स उसमें कुछ अलग देखती है। कप्तानी ने उसे परिपक्व होने और उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद की है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
maxwell
उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि हमें अपने खिलाड़ियों में एक निश्चित उपस्थिति की जरूरत है, जो अपने टीम के माहौल में अपनी राय देने का आत्मविश्वास रखना हो और वो (मैक्सवेल) निश्चित रूप से ऐसा करता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है, मैक्सवेल एक क्रिकेट के खेल से प्यार करता है और इसके बारे में गहराई से सोचता है।' बता दें कि मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हैं। मैक्सवेल आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब में उनके साथ खेल चुके हैं।
4 of 5
Maxwell
जॉनसन ने आगे लिखा, 'मैंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल के साथ काफी समय बिताया और वो हमेशा टीम की बैठकों में खुलकर अपना मत रखता है। खासतौर पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ योजना तैयार करने में वह काफी माहिर हैं।'
विज्ञापन
5 of 5
Maxwell
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'वो खेल को अच्छी तरह से समझने में माहिर है, जो कि एक कप्तान के लिए काफी जरूरी है। मैक्सी ऐसा लीडर नहीं है जो सिर्फ चीजों को होने देगा। वो अलग तरह से सोचता है। 30 साल की उम्र में वह खेल को सही ढंग से समझने में काफी शाति है।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।