{"_id":"68f9ae21777f9e47670a0452","slug":"india-vs-australia-2nd-odi-virat-kohli-falls-for-a-duck-again-first-time-in-his-odi-career-2025-10-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कोहली का संघर्ष जारी, वनडे करियर में पहली बार लगातार दो मैच में नहीं खोल सके खाता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कोहली का संघर्ष जारी, वनडे करियर में पहली बार लगातार दो मैच में नहीं खोल सके खाता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 23 Oct 2025 09:55 AM IST
सार
कोहली पर्थ में भी खाता नहीं खोल सके थे और अब एडिलेड में भी वह शून्य पर आउट हुए। यह पहली बार है जब कोहली अपने वनडे करियर में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोहली तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैचों में एक भी रन नहीं बना पाए। 2027 वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य रखने वाले कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा मैच खेला जा रहा है और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआती झटके लगे हैं।
Trending Videos
2 of 5
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : BCCI
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम प्रबंधन का यह फैसला उम्मीद के अनुरूप ही है क्योंकि यह तय माना जा रहा था कि टीम प्लेइंग-11 में कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए। जेवियर बार्टलेट ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले कप्तान शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया और फिर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
विराट कोहली
- फोटो : ANI
वापसी पर प्रभावित नहीं कर सके कोहली
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से 223 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। पर्थ वनडे में खेलने से पहले कोहली भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने उतरे थे, लेकिन उनकी वापसी अब तक प्रभावित नहीं कर सकी है। कोहली पर्थ में भी खाता नहीं खोल सके थे और अब एडिलेड में भी वह शून्य पर आउट हुए। यह पहली बार है जब कोहली अपने वनडे करियर में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं।
4 of 5
विराट कोहली
- फोटो : BCCI
एडिलेड में खामोश रहा बल्ला
कोहली का बल्ला एडिलेड में जमकर चलता है, लेकिन इस बार यहां भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। कोहली एडिलेड में मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने एडिलेड में 975 रन बनाए हैं और उनके पास इस मैदान पर 1000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का मौका था। कोहली ने मैच से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था, लेकिन मैच में वह फिर विफल ही रहे।
विज्ञापन
5 of 5
रोहित और कोहली
- फोटो : BCCI
रोहित के साथ वनडे में 100वीं बार साथ की बल्लेबाजी
रोहित और कोहली की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में साथ बल्लेबाजी करने के साथ ही बड़ी उपलब्धि हासिल की। दोनों बल्लेबाज वनडे में 100वीं बार साथ बल्लेबाजी करने उतरे। इन दोनों ने वनडे में 100 पारियों में साझेदारी की है और कुल 5315 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों के बीच 18 बार शतकीय और 17 बार 50+ रनों की साझेदारी हुई है। हालांकि, एडिलेड में दोनों खिलाड़ियों के बीच साझेदारी बनने से पहले ही टूट गई।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।