सब्सक्राइब करें

IPL 2019 फाइनल के तीन सबसे बड़े विवाद, वॉटसन-पोलार्ड से हो गई थी बड़ी भूल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Sumit kumar Updated Tue, 14 May 2019 08:30 AM IST
विज्ञापन
IPL 2019 final mumbai indians and chennai super kings three big mistakes
मुंबई इंडियंस - फोटो : social media

इंडियन टी-20 लीग के फाइनल मैच में मुंबई ने चेन्नई को अंतिम गेंद पर एक रन से हराकर चौथी बार IPL खिताब अपने नाम किया। मुंबई की टीम ने फाइनल में 8 विकेट पर 149 रन बनाए लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई। महज एक रन का अंतर चेन्नई को चौथी जीत से वंचित कर गया। आइए इसी कड़ी में जान लेते हैं उन विवादों के बारे में जो दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान देखने को मिले।


 

Trending Videos
IPL 2019 final mumbai indians and chennai super kings three big mistakes
पोलार्ड अंपायर - फोटो : social media

अंपायर से भिड़ बैठे पोलार्ड
मुंबई की तरफ से  कैरेबियाई बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा रन बनाए। पोलार्ड ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में पोलार्ड लगातार वाइड की लाइन की ओर खिसक रहे थे और ब्रावो ने इसे भांपते हुए वाइड की लाइन के बाहर लगातार 3 डॉट गेंदें डाली। पहली गेंद पोलार्ड के बल्ले से लगी लेकिन बाकी 2 गेंद को अंपायर नितिन मेनन ने वाइड नहीं दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2019 final mumbai indians and chennai super kings three big mistakes
पोलार्ड - फोटो : social media

तीसरी गेंद के बाद पोलार्ड की नाराजगी साफ देखने को मिली। उन्होंने गुस्से में बल्ला हवा में उछाल दिया। ब्रावो की चौथी गेंद पर पोलार्ड ने स्टंप खाली छोड़ दिया और वाइड की लाइन की ओर बढ़ गए जिसके बाद ब्रावो को रुकना पड़ा। अंपायर को पोलार्ड का यह रवैया सही नहीं लगा और उन्होंने बीच मैदान उन्हें फटकार लगाई।

IPL 2019 final mumbai indians and chennai super kings three big mistakes
शेन वॉटसन और सुरेश रैना

इयान बिशप ने मांगी माफी
मैच में एक ऐसी गेंद भी डाली गई थी, जो पासा पलट सकती थी। उस वक्त शेन वॉटसन बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी छोर पर मलिंगा खड़े थे। इस दौरान उन्होंने एक वाइड गेंद फेंकी थी, जिसे अंपायर ने वाइड करार नहीं दिया। इस पर शेन वॉटसन के मुंह से कुछ अपशब्द निकल गए। यह कमेंट स्टंप माइक के जरिए लीक हो गया। इस पर कमेंटेटर इयान बिशप ने ब्रॉडकास्टर की तरफ से माफी भी मांगी।

विज्ञापन
IPL 2019 final mumbai indians and chennai super kings three big mistakes
एमएस धोनी रन आउट - फोटो : सोशल मीडिया

धोनी का रनआउट
चेन्नई की हार के साथ ही सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होने के फैसले पर लोग सवाल उठा रहे हैं। 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या की चौथी गेंद पर शेन वॉटसन ने शॉर्ट स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट खेला और रन लेने दौड़ पड़े। लसिथ मलिंगा ने गलत थ्रो किया। धोनी ने ओवरथ्रो पर रन लेने की ठानी। यही धोनी गलती कर बैठे क्योंकि इशान किशन ने सटीक थ्रो जमाकर धोनी को संकट में ला दिया था। धोनी का यह रनआउट मैच के बाद भी बड़ी बहस का हिस्सा बना रहा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed