सब्सक्राइब करें

IPL 2025: विराट कोहली के नाम आखिरकार जुड़ी आईपीएल ट्रॉफी, 18वीं बार में हासिल की सफलता; हर बड़ा खिताब उनके पास

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 04 Jun 2025 01:35 AM IST
सार

आरसीबी ने फाइनल मुकाबला छह रन से अपने नाम किया। इस तरह आरसीबी ने खिताब का सूखा समाप्त किया। कोहली के लिए यह जीत इतनी खास थी कि आरसीबी की जीत सुनिश्चित होते ही वह भावुक हो उठे और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके

विज्ञापन
IPL 2025 RCB vs PBKS Final Virat Kohli Trophies Record IPL Season 18 to ICC World Cup T20 and ODI Stats
आईपीएल 2025 - फोटो : IPL/BCCI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के नाम आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी भी जुड़ गई है। आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे कोहली ने 18वें सीजन में जाकर खिताब का सूखा समाप्त किया। कोहली अपनी कप्तानी में जो काम नहीं कर सके, वो अब पूरा हुआ। आरसीबी के तमाम प्रशंसकों के साथ ही यह ट्रॉफी कोहली के लिए भी काफी मायने रखती है। 
loader
Trending Videos
IPL 2025 RCB vs PBKS Final Virat Kohli Trophies Record IPL Season 18 to ICC World Cup T20 and ODI Stats
विराट कोहली - फोटो : IPL/BCCI
भावुक हो उठे कोहली
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। अर्शदीप ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर बेंगलुरु को 190 के स्कोर पर रोक दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में शेफर्ड, क्रुणाल और भुवनेश्वर के विकेट लिए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी ने यह मुकाबला छह रन से अपने नाम किया। इस तरह आरसीबी ने खिताब का सूखा समाप्त किया। कोहली के लिए यह जीत इतनी खास थी कि आरसीबी की जीत सुनिश्चित होते ही वह भावुक हो उठे और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2025 RCB vs PBKS Final Virat Kohli Trophies Record IPL Season 18 to ICC World Cup T20 and ODI Stats
विराट कोहली-जैकब बेथेल - फोटो : IPL/BCCI
सीमित ओवर की हर ट्रॉफी जीती
कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड है। कोहली भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टी20 विश्व, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसी आईसीसी के तीन खिताब जीते हैं। कोहली 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे जिसने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम का भी कोहली हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत तय होते ही भावुक हुए विराट कोहली, 18वें सत्र में आरसीबी ने अपने नाम की पहली आईपीएल ट्रॉफी; Video
IPL 2025 RCB vs PBKS Final Virat Kohli Trophies Record IPL Season 18 to ICC World Cup T20 and ODI Stats
विराट कोहली - फोटो : ANI
सिर्फ डब्ल्यूटीसी खिताब से चूके
कोहली ने सीमित ओवर क्रिकेट की हर ट्रॉफी जीती, लेकिन उनकी लिस्ट में सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब नहीं जुड़ सका, जबकि दो बार टीम फाइनल में पहुंची थी। 2019-2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ही फाइनल में पहुंची थी। उस वक्त टीम को बारिश से बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराया था और टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भी टीम ने डब्ल्यूटीसी 2021-23 चक्र के फाइनल में जगह बनाई और कोहली के पास उस वक्त भी चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन टीम को पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात दी और एक बार फिर कोहली डब्ल्यूटीसी की गदा हाथ में नहीं पकड़ सके। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed