सब्सक्राइब करें

IPL Auction: रचिन रवींद्र से लेकर मदुशंका तक, नीलामी में मालामाल हो सकते हैं विश्व कप में चमकने वाले ये सितारे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 15 Dec 2023 09:12 PM IST
सार

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इस बार सबकी खास नजर है। हम आपको यहां उन पांच क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नीलामी के लिए अपना दावा मजबूत किया है।

विज्ञापन
IPL Auction 2024 Rachin Ravindra travis head Azmatullah Omarzai Dilshan Madushanka World Cup star in auction
आईपीएल नीलामी 2024 - फोटो : अमर उजाला।
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं। नीलामी में हर बार कुछ ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके ऊपर अधिक बोली लगने की उम्मीद होती है। उन पर सभी टीमों की खास नजर होती है। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इस बार सबकी खास नजर है। हम आपको यहां उन पांच क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नीलामी के लिए अपना दावा मजबूत किया है।
loader
Trending Videos

रचिन रवींद्र

IPL Auction 2024 Rachin Ravindra travis head Azmatullah Omarzai Dilshan Madushanka World Cup star in auction
रचिन रवींद्र - फोटो : सोशल मीडिया
युवा रचिन रवींद्र ने अपने पहले विश्व कप में जबरदस्त प्रभाव डाला और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वह पारी की शुरुआत करने के साथ-साथ नंबर तीन पर भी खेल सकते हैं। रवींद्र बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर ले जा सकते हैं। उनकी इस क्षमता को महत्व दिया जा सकता है। रवींद्र ने विश्व कप के 10 मैचों में 578 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 64.22 का रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रेविस हेड

IPL Auction 2024 Rachin Ravindra travis head Azmatullah Omarzai Dilshan Madushanka World Cup star in auction
ट्रेविस हेड - फोटो : सोशल मीडिया
विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड पर भी इस बार सबकी नजरें होंगी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक लगाया था। वहीं, भारत के खिलाफ फाइनल में शतक लगाकर टीम को जीत दिलवाई थी। हेड चोट के कारण विश्व कप के कई मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने विश्व कप के छह मैचों में 329 रन बनाए। वह एक बेहतरीन पार्टटाइम स्पिनर भी हैं।

डेरेल मिचेल

IPL Auction 2024 Rachin Ravindra travis head Azmatullah Omarzai Dilshan Madushanka World Cup star in auction
डेरिल मिचेल - फोटो : सोशल मीडिया
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करके यह साबित किया है कि वह भारतीय पिचों पर भी कमाल कर सकते हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले मिचेल तेज गेंदबाजों को तो बेहतर खेलते ही हैं, साथ में स्पिनरों के खिलाफ जबरदस्त प्रहार करते हैं। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उन्होंने अहम योगदान दिया था। मिचेल ने विश्व कप के 10 मैचों में 69.00 की औसत और 111.06 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे। वह गेंदबाजी में अहम योगदान निभा सकते हैं।
विज्ञापन

दिलशान मदुशंका

IPL Auction 2024 Rachin Ravindra travis head Azmatullah Omarzai Dilshan Madushanka World Cup star in auction
दिलशान मदुशंका - फोटो : सोशल मीडिया
दिलशान मदुशंका ने विश्व कप में श्रीलंकाई आक्रमण की अगुवाई की। 23 साल की उम्र में मदुशंका के नाम 31 वनडे और 12 टी20 विकेट हैं। मदुशंका अपनी गति बदलने में विशेष रूप से प्रभावी हैं। युवा तेज गेंदबाज की तलाश कर रही टीमों के लिए मदुशंका एक आकर्षक विकल्प होंगे। उनके लिए कई टीमें बोली लगा सकती हैं। विश्व कप के नौ मैचों में उन्होंने 21 विकेट लिए थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed