{"_id":"603108418ebc3ee94d3ca048","slug":"ipl-spending-cross-6000-crore-mark-know-players-from-which-country-earned-most","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL में अब तक खर्च हुए 6000 करोड़, जानिए किस देश के खिलाड़ियों ने कमाए सबसे अधिक रुपये","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL में अब तक खर्च हुए 6000 करोड़, जानिए किस देश के खिलाड़ियों ने कमाए सबसे अधिक रुपये
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 20 Feb 2021 06:31 PM IST
विज्ञापन
1 of 11
आईपीएल
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारतीय क्रिकेट की चर्चित टी-20 लीग है जो पूरी दुनिया में मशहूर है। इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर उत्साहित रहते हैं और इसके लिए फ्रैंचाइजियों को अपने प्रदर्शन से आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। 18 फरवरी को एक बार फिर से आईपीएल के नए सत्र के लिए चेन्नई में छोटे स्तर पर नीलामी का आयोजन किया गया।
लीग के 14वें सीजन में शामिल होने के लिए 298 खिलाड़ियों का नाम आगे बढ़ाया गया था जिसमें अलग-अलग फ्रैंचाइजियों ने 22 विदेशी समेत 57 खिलाड़ियों का चयन किया और अपने-अपने स्क्वॉड को पूरा किया। इस दौरान कुल 145 करोड़ और 30 लाख रुपये खर्च हुए। इसके साथ ही आईपीएल के 14 साल के इतिहास में 6000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार हो गया। इनसाइड स्पोर्ट नाम की वेबसाईट के मुताबिक आईपीएल में 2008 से अब तक खिलाड़ियों पर 6,144 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें 789 खिलाड़ियों को लीग का कॉन्ट्रेक्ट भी मिला। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि किस देश के खिलाड़ियों ने आईपीएल से सबसे अधिक कमाई की है।
भारतीय क्रिकेटरों ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे अधिक कमाई की है। वे कमाई करने के मामले में सबसे ऊपर हैं। 2008 से अब तक भारतीय खिलाड़ियों पर 3433 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं जो पूरे खर्च का 56.7 प्रतिशत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 11
डेविड वॉर्नर
- फोटो : पीटीआई
आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर बार फ्रैंचाइजियों को आकर्षित करने में सफल रहते हैं। यही कारण है कि लीग के 14 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यहां अबतक 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की तरफ से खरीदे जा चुके हैं और उन्होंने कुल 905.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।
4 of 11
एबी डिविलियर्स
- फोटो : PTI
आईपीएल के 14वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर राजस्थान की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। वैसे मॉरिस के अलावा रबाडा, डीविलियर्स, डीकॉक जैसे कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। यही कारण है कि सबसे अधिक कमाई करने वाले देशों के मामले में दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर हैं। यहां से 56 खिलाड़ी अब तक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं और 539 करोड़ की कमाई की है।
विज्ञापन
5 of 11
क्रिस गेल
- फोटो : PTI
आईपीएल में कैरेबियाई खिलाड़ियों का भी काफी बोलबाला रहता है। तेज गेंदबाजी और लंबे-लंबे शॉट खेलने में माहिर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी खूब कमाई की है। यही कारण कि वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। यहां के 33 खिलाड़ियों ने अबतक 485.54 करोड़ कमाए हैं।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।