सब्सक्राइब करें
NZ Inning
117/1 (21.4 ov)
Henry Nicholls 62(69)*
Devon Conway 52 (61)
India elected to bowl

IPL में अब तक खर्च हुए 6000 करोड़, जानिए किस देश के खिलाड़ियों ने कमाए सबसे अधिक रुपये

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Sat, 20 Feb 2021 06:31 PM IST
विज्ञापन
IPL spending cross 6000 crore mark, know players from Which country earned most
आईपीएल - फोटो : Amar Ujala

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारतीय क्रिकेट की चर्चित टी-20 लीग है जो पूरी दुनिया में मशहूर है। इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर उत्साहित रहते हैं और इसके लिए फ्रैंचाइजियों को अपने प्रदर्शन से आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। 18 फरवरी को एक बार फिर से आईपीएल के नए सत्र के लिए चेन्नई में छोटे स्तर पर नीलामी का आयोजन किया गया। 



लीग के 14वें सीजन में शामिल होने के लिए 298 खिलाड़ियों का नाम आगे बढ़ाया गया था जिसमें अलग-अलग फ्रैंचाइजियों ने 22 विदेशी समेत 57 खिलाड़ियों का चयन किया और अपने-अपने स्क्वॉड को पूरा किया। इस दौरान कुल 145 करोड़ और 30 लाख रुपये खर्च हुए। इसके साथ ही आईपीएल के 14 साल के इतिहास में 6000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार हो गया। इनसाइड स्पोर्ट नाम की वेबसाईट के मुताबिक आईपीएल में 2008 से अब तक खिलाड़ियों पर 6,144 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें 789 खिलाड़ियों को लीग का कॉन्ट्रेक्ट भी मिला। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि किस देश के खिलाड़ियों ने आईपीएल से सबसे अधिक कमाई की है।   

Trending Videos
IPL spending cross 6000 crore mark, know players from Which country earned most
रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी - फोटो : सोशल मीडिया

भारतीय क्रिकेटरों ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे अधिक कमाई की है। वे कमाई करने के मामले में सबसे ऊपर हैं। 2008 से अब तक भारतीय खिलाड़ियों पर 3433 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं जो पूरे खर्च का 56.7 प्रतिशत है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
IPL spending cross 6000 crore mark, know players from Which country earned most
डेविड वॉर्नर - फोटो : पीटीआई

आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर बार फ्रैंचाइजियों को आकर्षित करने में सफल रहते हैं। यही कारण है कि लीग के 14 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यहां अबतक 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की तरफ से खरीदे जा चुके हैं और उन्होंने कुल 905.9 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

IPL spending cross 6000 crore mark, know players from Which country earned most
एबी डिविलियर्स - फोटो : PTI

आईपीएल के 14वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर राजस्थान की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। वैसे मॉरिस के अलावा रबाडा, डीविलियर्स, डीकॉक जैसे कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। यही कारण है कि सबसे अधिक कमाई करने वाले देशों के मामले में दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर हैं। यहां से 56 खिलाड़ी अब तक आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं और 539 करोड़ की कमाई की है। 

विज्ञापन
IPL spending cross 6000 crore mark, know players from Which country earned most
क्रिस गेल - फोटो : PTI

आईपीएल में कैरेबियाई खिलाड़ियों का भी काफी बोलबाला रहता है। तेज गेंदबाजी और लंबे-लंबे शॉट खेलने में माहिर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी खूब कमाई की है। यही कारण कि वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। यहां के 33 खिलाड़ियों ने अबतक 485.54 करोड़ कमाए हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed