सब्सक्राइब करें

Irfan-Dhoni: 'धोनी-कपिल ने खिलाड़ियों को बर्बाद किया', पठान के वायरल वीडियो पर दिग्गज क्रिकेटर के पिता का बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 05 Sep 2025 11:09 AM IST
सार

पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इस पूरे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। योगराज ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में क्या कहा? आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Irfan-Dhoni: 'Dhoni-Kapil ruined players', statement of legendary cricketer father on Pathan viral video
कपिल देव, योगराज और धोनी - फोटो : ANI
भारतीय क्रिकेट जगत में इन दिनों इरफान पठान का एक पुराना वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में पठान ने अपने करियर के अंतिम चरण और एमएस धोनी की कप्तानी के दौरान टीम से बाहर होने पर खुलकर बात की थी। अब इस वीडियो पर दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ इरफान ही नहीं, बल्कि गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी खुलकर इस बारे में बोल चुके हैं कि धोनी की कप्तानी में उनके साथ कैसा व्यवहार हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव और बिशन सिंह बेदी पर भी निशाना साधा।
loader
Trending Videos
Irfan-Dhoni: 'Dhoni-Kapil ruined players', statement of legendary cricketer father on Pathan viral video
बाएं से- राहुल द्रविड़, इरफान पठान, एमएस धोनी और हरभजन सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
इरफान का पुराना वीडियो
दरअसल, इरफान का जो पुराना वीडियो वायरल हुआ, वह लगभग पांच साल पुराना है। एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए उन्होंने एक सीरीज के दौरान अपनी भूमिका और कप्तान धोनी के साथ बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने 2012 में टीम से बाहर होने के लिए धोनी का नाम लिए बिना उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था, 'मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने या बेवजह बातें करने की आदत नहीं है। सब जानते हैं। कई बार चुप रहना बेहतर होता है। मेरा काम मैदान पर प्रदर्शन करना था और मैंने वही किया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Irfan-Dhoni: 'Dhoni-Kapil ruined players', statement of legendary cricketer father on Pathan viral video
पठान का नया वायरल बयान - फोटो : ANI
सोशल मीडिया पर जुड़ा धोनी से मामला
इस बयान के 'हुक्का' हिस्से को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सीधे धोनी से जोड़ दिया और यह बात चर्चा में आ गई कि धोनी खिलाड़ियों के सात हुक्का पीते थे। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया। पठान ने 2012 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था। उस मैच में उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। लंबे समय से यह सवाल उठता रहा है कि आखिर उन्हें बाहर क्यों किया गया। 
Irfan-Dhoni: 'Dhoni-Kapil ruined players', statement of legendary cricketer father on Pathan viral video
योगराज सिंह और धोनी - फोटो : PTI
योगराज सिंह का बड़ा बयान
अब पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इस पूरे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। योगराज ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'यह सिर्फ इरफान पठान की बात नहीं है। गंभीर ने बोला, सहवाग ने कहा, हरभजन ने भी कहा कि उन्हें मक्खी की तरह टीम से मसल दिया गया। इस पर एक ज्यूरी बैठनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ। धोनी जवाब नहीं देना चाहते और जो जवाब नहीं देना चाहता, उसकी आत्मा दोषी होती है।'
विज्ञापन
Irfan-Dhoni: 'Dhoni-Kapil ruined players', statement of legendary cricketer father on Pathan viral video
कपिल, योगराज और बेदी - फोटो : ANI
पूर्व कप्तानों पर भी साधा निशाना
योगराज सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने पूर्व कप्तानों कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को भी कटघरे में खड़ा किया। योगराज ने कहा, 'मैं उन लोगों के बारे में बोल सकता हूं जिनके साथ रहा हूं। बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और अब एमएस धोनी। इन्होंने खिलाड़ियों के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। जो गलत है, वो गलत है। दो गलत मिलकर कभी सही नहीं हो सकते। खुलकर कहता हूं कि हमारे कप्तानों ने हमारी टीम और खिलाड़ियों को बर्बाद किया।' 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed