क्रिकेट विश्व कप के 12वें सीजन का आगाज इंग्लैंड-वेल्स में हो चुका है। राउंड-रोबिन फॉर्मेट में होने वाले इस बार के टूर्नामेंट में इस बार सभी 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी।
VIDEO: टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप! धोनी की मां ने प्राचीन मंदिर में की विशेष पूजा
इसे देखते हुए टीम जी जान से तैयारी में जुटी हुई है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने को बेताब है। धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया इस बार के प्रबल दावेदारों में से एक है।
अभ्यास मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ धोनी के बल्ला खूब चला और उन्होंने दो साल बाद वन-डे मैच में शतक जड़कर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए।
टीम के मैच से पहले सोशल मीडिया पर धोनी की मां का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि धोनी की मां देवकी देवी ने मंदिर में जाकर टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की है।
देखें वीडियो:
A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on
धोनी की मां ने रांची स्थित प्राचीन दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए मंदिर में विशेष पूजा भी की।
धोनी की मां ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनका बेटा वर्ल्ड कप जीत कर ही आएगा। धोनी की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे और टीम की जीत के लिए मंदिर में पूजा अर्चना की है। वहीं, मंदिर के पुजारी ने बताया कि धोनी की मां मंदिर आई थीं और उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए कामना की।