रविवार (12 मई) को मुंबई ने IPL 2019 का खिताब रिकॉर्ड चौथी बार जीतकर इतिहास रच दिया। रोमांचक मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई को 1 रन से हराकर रोहित की कप्तानी वाली मुंबई ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वो चार बार IPL का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई।
VIDEO: शाही अंदाज में मुंबई ने मनाया जीत का जश्न, सड़कों से निकला चैंपियन का काफिला
इतनी बड़ी ऐतिहासिक जीत के बाद जहां टीम पर खूब पैसों की बारिश हुई वहीं टीम ने जश्न भी बड़े धूम-धाम से मनाया।
IPL के 12वें संस्करण में मुंबई की रोमांचक खिताबी जीत के बाद सोमवार को टीम वापस मुंबई पहुंची, इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
टीम को सोमवार शाम मुकेश और नीता अंबानी के आवास एंटिलिया से खुली बस में मरीन ड्राइव होते हुए नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट तक ले जाया गया।
📹: 🚎 CH4MPIONS ARE 🏠 💙#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/CrtcXS4M1P
पूरे सफर के दौरान खिलाड़ी पूरे रास्ते खिताबी जीत का जश्न मनाते रहे और इस दौरान बस के चारों ओर मौजूद हजारों प्रशंसक उनकी टीम के दीदार के लिए मौजूद रहे। सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी से हाथ में ट्रॉफी लेकर जीत का जश्न मनाया। खुली बस में खिलाड़ियों के साथ नीता अंबानी भी मौजूद रहीं।
🏆🚎 2007 and now, 2019, Mumbai's #OneFamily knows how it's done 👌💙
Watch the full episode today at 9 PM on Star Sports 1 Hindi/1HD 📺#CricketMeriJaan #MumbaiIndians @StarSportsIndia pic.twitter.com/DMRzTsimJD