9 जुलाई 2019, यह वह तारीख है, जिस दिन तक समूचे हिंदुस्तान को उम्मीद थी कि भारत 2019 विश्व कप के फाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन 10 तारीख की रात पूरा देश रोया था, क्योंकि बारिश की वजह से दो दिनों तक चले इस सेमीफाइनल में भारत को दिल तोड़ने वाली हार मिली थी।
उस रात पूरा देश रोया था, पीएम मोदी को भी था विश्व कप 2019 से भारत के बाहर होने का दुख
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हॉटफेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया किसी चैंपियन की तरह सेमीफाइनल तक पहुंचती है, लेकिन एक खराब दिन और तीसरा विश्व कप जीतने के उसके सारे सपने धरे के धरे रह गए। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
46.1 ओवर्स के बाद बारिश की वजह से उस वक्त मैच रोकना पड़ा, जब कीवी टीम पांच विकेट के नुकसान पर 209 रन बना चुकी थी। रॉस टेलर (65) और टॉम लाथम (3) क्रीज पर थे। आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच अगले दिन जहां पर छोड़ा गया था, वहीं से दोबारा शुरू हुआ। 10 जून को फेंकी गई अगली 23 गेंदों पर न्यूजीलैंड की टीम 28 रन ही बना पाई।
For those wondering, here's what happens if the match can't be completed today 👇
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2019
Ball-by-ball: https://t.co/1sz0J0tgc7
Live report: https://t.co/6GSzid5Ewc #INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/T9J12rMnIt
न्यूजीलैंड का फाइनल स्कोर 239/8 रहा। रॉस टेलर ने 74 तो कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन जोड़े। भुवी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। सांस थाम देने वाले इस मैच में भारतीय टीम 221 रन पर ऑलआउट हो गई और 18 रन से मैच गंवा बैठी। महज 3.1 ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट खो दिए।
शुरुआती झटकों का असर यह हुआ कि टीम इंडिया पूरे मैच में जूझती रही। रवींद्र जडेजा (77) और महेंद्र सिंह धोनी (50) ने अपनी शतकीय साझेदारी से उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया बिखर गई और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर 221 रनों पर सिमट गई।