सब्सक्राइब करें

IND vs SA: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, तिलक और आरती के साथ हुआ स्वागत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 25 Sep 2022 06:42 PM IST
सार

वनडे सीरीज की शुरुआत छह अक्तूबर से होगी। पहला मैच लखनऊ में होगा। वहीं, दूसरा मैच नौ अक्तूबर को रांची और तीसरा मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा। 
 

विज्ञापन
South Africa cricket team reaches india for ODI and T20 Series
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा का स्वागत करती भारतीय महिलाएं - फोटो : सोशल मीडिया
loader
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। इस दौरे में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। भारत में सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से हुआ है। भारतीय लड़कियों ने मेहमान टीम के खिलाड़ियों की आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाकर माला भी पहनाई। इस दौरान सभी लड़कियां पारंपरिक साड़ी में थीं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और उनके लिए भारतीय रीति-रिवाज बहुत नए नहीं हैं। आईपीएल के दौरान सभी विदेशी खिलाड़ियों को भारत की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है।  
Trending Videos
South Africa cricket team reaches india for ODI and T20 Series
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी - फोटो : सोशल मीडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर को होगी। पहला मैच तिरवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच दो अक्तूबर को गुवाहाटी और तीसरा मैच चार अक्तूबर को इंदौर में खेला जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
South Africa cricket team reaches india for ODI and T20 Series
एनरिच नोर्त्जे को तिलक लगाती महिलाएं - फोटो : सोशल मीडिया
वनडे सीरीज की शुरुआत छह अक्तूबर से होगी। पहला मैच लखनऊ में होगा। वहीं, दूसरा मैच नौ अक्तूबर को रांची और तीसरा मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा। हालांकि, वनडे में भारत के मुख्य खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। टी20 विश्व कप में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा और शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे।
South Africa cricket team reaches india for ODI and T20 Series
तिलक लगवाते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी - फोटो : सोशल मीडिया
दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इस सीरीज में विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया है और टी20 विश्व कप में इस बार यह टीम बड़ी टीमों को हरा सकती है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed