सब्सक्राइब करें

Urvashi-Pant: उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत में फिर बढ़ीं नजदीकियां? अभिनेत्री ने 'छोटू भैया' से हाथ जोड़कर मांगी माफी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 13 Sep 2022 06:09 PM IST
सार

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पिछले कई दिनों से काफी चर्चाओं में हैं। पहले उन्होंने बिना नाम लिए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत पर निशाना साधा था और उन्हें 'मिस्टर आरपी (RP), 'छोटू भैया' कहकर बुलाया था। अब उर्वशी ने पंत से माफी मांगी है।

विज्ञापन
Urvashi Rautela and Rishabh Pant close again? Uravshi Rautela Apologized Rishabh Pant with folded hands
ऋषभ पंत और हाथ जोड़कर माफी मांगतीं उर्वशी रौतेला - फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पिछले कई दिनों से काफी चर्चाओं में हैं। पहले उन्होंने बिना नाम लिए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत पर निशाना साधा था और उन्हें 'मिस्टर आरपी (RP), 'छोटू भैया' कहकर बुलाया था। इसके बाद उर्वशी एशिया कप के दौरान यूएई में दिखी थीं।
Trending Videos
Urvashi Rautela and Rishabh Pant close again? Uravshi Rautela Apologized Rishabh Pant with folded hands
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला - फोटो : सोशल मीडिया
वह भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में भी नजर आई थीं। अब उर्वशी ने हाथ जोड़कर 'मिस्टर RP' से माफी भी मांगी है। ऐसा लग रहा है कि दोनों ने बीते विवादों को पीछे छोड़ दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं? 
विज्ञापन
विज्ञापन
Urvashi Rautela and Rishabh Pant close again? Uravshi Rautela Apologized Rishabh Pant with folded hands
उर्वशी और ऋषभ पंत - फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, करीब एक महीने पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में पंत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था। इंटरव्यू में उर्वशी ने किसी 'मिस्टर RP (आरपी)' के नाम का जिक्र किया था और उसके साथ उनका रिलेशिनशिप टूटने की पूरी कहानी बताई थी।
Urvashi Rautela and Rishabh Pant close again? Uravshi Rautela Apologized Rishabh Pant with folded hands
उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत - फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि मिस्टर RP और कोई नहीं बल्कि पंत ही हैं। फिर सोशल मीडिया पर ही यह भी दावा किया गया था पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर रौतेला को जवाब भी दिया था। पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उर्वशी का नाम लिए बिना उनका पीछा छोड़ने की अपील की थी। हालांकि, कुछ मिनट बाद उन्होंने अपनी स्टोरी डिलीट कर ली थी। 
विज्ञापन
Urvashi Rautela and Rishabh Pant close again? Uravshi Rautela Apologized Rishabh Pant with folded hands
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत - फोटो : सोशल मीडिया
पंत के स्टोरी के जवाब में उर्वशी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसमें भी उन्होंने पंत का नाम लिए बिना उनको जवाब दिया था। पंत ने स्टोरी में लिखा था- मेरा पीछा छोड़ो बहन। इस पर उर्वशी ने पोस्ट किया- छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो। RP छोटू भैया। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed