Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Why did Akhilesh ask for the front seat in the assembly for Shivpal Yadav? know Samajwadi party planning
{"_id":"63206321b4d0353f5312ae20","slug":"why-did-akhilesh-ask-for-the-front-seat-in-the-assembly-for-shivpal-yadav-know-samajwadi-party-planning","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Samajwadi party: शिवपाल यादव के लिए अखिलेश ने क्यों मांगी विधानसभा में आगे की सीट? जानें बदलते समीकरण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Samajwadi party: शिवपाल यादव के लिए अखिलेश ने क्यों मांगी विधानसभा में आगे की सीट? जानें बदलते समीकरण
रिसर्च डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Tue, 13 Sep 2022 04:31 PM IST
सार
इस बार 19 से 23 सितंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा। कहा जा रहा है कि ये सत्र काफी हंगामेदार होगा। विपक्ष ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार को हर तरह से घेरने के लिए अखिलेश यादव खुद रणनीति बना रहे हैं।
अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
तमाम मतभेदों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए विधानसभा में आगे की सीट मांगी है। इसके लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। अखिलेश यादव द्वारा पत्र लिखे जाने की पुष्टि मुख्य सचेतक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने की है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
पत्र में कहा गया है कि शिवपाल सिंह यादव वरिष्ठ नेता हैं इसलिए उन्हें विधानसभा में अग्रिम पंक्ति में जगह दी जाए। अखिलेश की चिट्ठी की चर्चा सियासी गलियारे में शुरू हो गई है। सवाल ये है कि क्या एक बार फिर से चाचा और भतीजे के बीच दूरियां कम करने की कोशिश शुरू हो गई है। क्या इस बार खुद अखिलेश यादव ने इसकी पहल की है।
आइए जानते हैं इसके सियासी मायने क्या हैं? आखिर क्यों अखिलेश ने शिवपाल सिंह यादव के लिए आगे की सीट मांगी?
Trending Videos
2 of 5
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
- फोटो : फाइल फोटो
अखिलेश ने पत्र में क्या लिखा है?
अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को चिट्ठी लिखी। इसमें अखिलेश ने लिखा, 'शिवपाल सिंह यादव सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं और एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उन्हें विधानसभा के अग्रिम पंक्ति में जगह दी जानी चाहिए।'
दरअसल, इस बार 19 से 23 सितंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा। कहा जा रहा है कि ये सत्र काफी हंगामेदार होगा। विपक्ष ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार को हर तरह से घेरने के लिए अखिलेश यादव खुद रणनीति बना रहे हैं। सरकार पर दबाव बनाने का काम 14 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा। समाजवादी पार्टी ने 14 से 18 सितंबर तक विधानसभा के बाहर महंगाई, कर्मचारियों के पुरानी पेंशन, किसानों के मुद्दों और कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : अमर उजाला
शिवपाल के लिए आगे की सीट मांगने के क्या हैं सियासी मायने?
इसे समझने के लिए हमने वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह से बात की। उन्होंने दो बिंदुओं में इसके सियासी मायने बताए...
4 of 5
अखिलेश के साथ मंच पर ममता बनर्जी और प्रो.राम गोपाल। शिवपाल सिंह यादव सबसे किनारे दिखे।
- फोटो : अमर उजाला
1. डैमेज कंट्रोल की कोशिश हो सकती है: शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में पूर्व सांसद डीपी यादव के साथ मिलकर यदुकुल पुनर्जागरण मिशन लॉन्च किया है। इसके जरिए देशभर के यादुवंशियों को एकजुट करने और उनके हित में काम करने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि शिवपाल अपने इस अभियान के जरिए यादव वोटर्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे। ऐसे में यह संभव है कि इसके संभावित नतीजों को देखकर अखिलेश यादव सकते में आ गए होंगे। वह वापस शिवपाल सिंह यादव को मनाने के लिए डैमेज कंट्रोल में जुटे हों। विधानसभा अध्यक्ष को लिखी गई चिट्ठी इसी का एक हिस्सा हो।
विज्ञापन
5 of 5
शिवपाल सिंह यादव व अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
2. निशाने पर लेने के लिए कर रहे? : अखिलेश जानते हैं कि चाचा शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रिश्ते अच्छे रहे हैं। कई बार शिवपाल योगी की तारीफ भी कर चुके हैं। ऐसे में अखिलेश अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा में आगे बैठाकर अपने वोटर्स के बीच संदेश देना चाहते हों। 19 से 23 सितंबर तक चलने वाले इस विधानसभा सत्र में महंगाई, रोजगार समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। ऐसे में अखिलेश अपने समर्थकों को यह दिखाना चाहते हैं कि जब सपा के सारे विधायक हो हल्ला करेंगे तो शिवपाल आगे बैठकर क्या करते हैं? क्या वह कुछ मुद्दे उठाते हैं या नहीं? क्या वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होते हैं या नहीं? अगर शिवपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो बाद में अखिलेश उन्हें भाजपा का एजेंट भी बता सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।