Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Two AAP MLAs convicted of inciting riots, will legislature of both them go? Know how much punishment can get
{"_id":"632032f301644801fa1a7e4e","slug":"two-aap-mlas-convicted-of-inciting-riots-will-legislature-of-both-them-go-know-how-much-punishment-can-get","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi: दंगा भड़काने के दोषी ठहराए गए आप के दो विधायक, क्या जाएगी दोनों की विधायकी? जानें कितनी मिल सकती है सजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi: दंगा भड़काने के दोषी ठहराए गए आप के दो विधायक, क्या जाएगी दोनों की विधायकी? जानें कितनी मिल सकती है सजा
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Tue, 13 Sep 2022 01:06 PM IST
सार
आखिर ये मामला क्या है? दोनों विधायकों पर कौन सा जुर्म साबित हुआ है? जिन धाराओं में दोनों विधायक दोषी पाए गए हैं उनमें उन्हें सजा क्या मिल सकती है? आइए जानते हैं...
आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को दिल्ली की एक अदालत ने दंगा भड़काने, पुलिस पर हमला करवाने का दोषी पाया है। दोनों विधायकों समेत सभी छह दोषियों को कोर्ट 21 सितंबर को सजा का सुनाएगा। दोषी पाए गए विधायकों में अखिलेशपति त्रिपाठी और संजीव झा शामिल हैं। अखिलेशपति मॉडल टाउन से और संजीव झा बुराड़ी से विधायक हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
आखिर ये मामला क्या है? दोनों विधायकों पर कौन सा जुर्म साबित हुआ है? जिन धाराओं में दोनों विधायक दोषी पाए गए हैं उनमें उन्हें सजा क्या मिल सकती है? आइए जानते हैं...
Trending Videos
2 of 8
मामला 2015 का है। जिसमें आप कार्यकर्ताओं के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
- फोटो : अमर उजाला
पहले घटना के बारे में जान लीजिए
मामला 2015 का है। दरअसल, बुराड़ी इलाके में दो बच्चों के साथ जबरदस्ती का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत लेकर स्थानीय लोग थाने पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है।
इसी बीच आम आदमी पार्टी के संजीव झा और अखिलेशपति त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। दोनों की पुलिस से तीखी नोंकझोक हुई। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनपर राइफल तान दी। मामला इतना बढ़ा कि तोड़फोड़ शुरू हो गई। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला भी कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
- फोटो : अमर उजाला
नौ पुलिसकर्मी घायल हुए, कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं
इस झड़प में नौ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। आप के कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी थी। पुलिस के अनुसार, कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। इसके बाद उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बवाल में चार-पांच गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। तब पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था और दोनों विधायकों समेत कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
4 of 8
आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों के खिलाफ आरोप तय हो गए।
- फोटो : अमर उजाला
विधायकों के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगीं?
बवाल के बाद पुलिस ने आप के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी, संजीव झा समेत कई कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की। सात साल से ये मामला दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा था। सोमवार को कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों विधायकों को आईपीसी की धारा 147, 186, 332 और 149 के तहत दोषी करार दिया है। अब इन्हीं धाराओं के तहत दोनों को सजा सुनाई जाएगी।
विज्ञापन
5 of 8
दोनों विधायकों के साथ आप के 15 कार्यकर्ता भी दोषी ठहराए गए हैं।
- फोटो : अमर उजाला
क्या सिर्फ दोनों विधायक ही दोषी पाए गए हैं?
कोर्ट ने आप विधायकों के साथ आम आदमी पार्टी के 15 और कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है। इनमें बलराम झा, श्याम गोपाल गुप्ता, किशोर कुमार, ललित मिश्रा, जगदीश चंद्र जोशी, नरेंद्र सिंह रावत, नीरज पाठक, राजू मलिक, अशोक कुमार, रवि प्रकाश झा, इस्माइल इस्लाम, मनोज कुमार, विजय प्रताप सिंह, हीरा देवी और यशवंत शामिल हैं। इन सभी आरोपियों की सजा पर 21 सितंबर को सुनवाई होगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।