सब्सक्राइब करें

Alien News: वैज्ञानिक ने एलियन पर किया चौंकाने वाला दावा, कहा- सिर्फ इतने साल में कर लेंगे संपर्क

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 13 Sep 2022 12:20 PM IST
विज्ञापन
alien news researcher claims find life outside the solar system in 25 years
वैज्ञानिक ने एलियन पर किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : iStock

Alien News: एलियन को लेकर आए दिन अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं। इस परग्रही जीव को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं। दुनिया में कई लोग एलियन को देखने का दावा कर चुके हैं। कभी-कभी ऐसे दावे किए जाते हैं जिनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? हालांकि इस बात का किसी के पास कोई सबूत नहीं है। 



एलियन के अस्तित्व को लेकर सालों से वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं, लेकिन उनको अभी कोई सफलता नहीं मिली है। इसके बावजूद एलियन के बारे में समय-समय पर हैरान करने वाले दावे किए जाते हैं। कई बार इंटरनेट पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिनके यूएफओ होने के दावे किए जाते हैं। हालांकि कुछ लोग इससे सहमत नहीं होते हैं और वीडियो एडिटेड बताते हैं। अब इस बीच एक बीच वैज्ञानिकों ने बताया है कि कितने साल में एलियन मिल जाएंगे। 

Trending Videos
alien news researcher claims find life outside the solar system in 25 years
वैज्ञानिक ने एलियन पर किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : iStock

जीवन की तलाश में मंगल ग्रह पर कई प्रोब, रोवर, लैंडर भेजे गए, लेकिन अभी तक जीवन को खोजने में सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि वैज्ञानिक मानते हैं कि वो बहुत जल्द सौर मंडल के बाहर जीवन को खोजने में कामयाब हो जाएंगे। उनका कहना है कि 25 साल में दूसरे ग्रह पर मौजूद जीवन को खोज लेंगे। उनका कहना है कि साथ ही इनके संपर्क करने के लिए तकनीक भी बनाने में कामयाबी मिल जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
alien news researcher claims find life outside the solar system in 25 years
वैज्ञानिक ने एलियन पर किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : iStock


वैज्ञानिकों का यह दावा हैरान करने वाला है, लेकिन यह हो गया तो 25 साल में एलियन को खोज लिया जाएगा। यह दावा करने वाली वैज्ञानिक का नाम साशा क्वांज है जो स्विट्जरलैंड के संघीय तकनीकी संस्थान ETH ज्यूरिख की एस्ट्रोफिजिसिस्ट हैं। 

alien news researcher claims find life outside the solar system in 25 years
वैज्ञानिक ने एलियन पर किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : iStock

उन्होंने यूनिवर्सिटी के ओरिजिन और प्रिवैलेंस ऑफ लाइफ के उद्घाटन के मौके पर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मौजूद तकनीक से यह पता चल चुका है कि ब्रह्मांड में सिर्फ धरती पर ही जीवन नहीं है। उनका कहना है कि दूसरे ग्रहों पर भी जीवन हो सकता है। सिर्फ हमें उनको खोजने और संपर्क करने की आवश्यकता है। 

विज्ञापन
alien news researcher claims find life outside the solar system in 25 years
वैज्ञानिक ने एलियन पर किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : iStock

एस्ट्रोफिजिसिस्ट साशा क्वांज ने कहा कि साल 1995 में नोबेल पुरस्कार विजेता डिडियर क्यूलोज ने सौर मंडल के बाहर पहले ग्रह को खोजा था। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सौर मंडल के बाहर पांच हजार से ज्यादा ग्रहों की खोज हो चुकी है। इसके अलावा आए दिन ग्रहों यानी एक्सोप्लैनेट्स खोजे जा रहे हैं। अभी भी कई एक्सोप्लैनेट्स को खोजा जाना है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed