भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को पहली बार 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का जश्न मना रही है। इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
धोनी को याद आई गली क्रिकेट की ‘ट्रायल बॉल’, शेयर किया मजेदार VIDEO
इस वीडियो में कुछ लोग गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बल्लेबाज पहली ही गेंद पर बोल्ड हो जाते हैं, लेकिन वो खुद को आउट मानने से इनकार कर देते दूसरी गंद पर भी वह ऐसा ही करते हैं। इस वीडियो के जरिये माही ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया है।
धोनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जब आपको पता होता है कि क्या होने वाला है और आप अपना कैमरा ऑन कर देते हैं और अगले एक मिनट में आपको वही मिल जाता है। खराब रोशनी के लिए माफी मांगता हूं लेकिन ये मजेदार था कि पहली गेंद ट्राई गेंद होती है, अंपायर का फैसला आखिरी फैसला। स्कूल के दिन याद आ गए। वो कभी इसको स्वीकार नहीं करते अगर इसका वीडियो नहीं होता। हमने क्रिकेट में कभी न कभी ये देखा होगा। आप भी इसका मजा लीजिए।
A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on
बता दें कि टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार धोनी ने यह वीडियो बेहद खास मौके पर शेयर किया है। आज ही के दिन 12 साल पहले 24 सितंबर 2007 को टीम इंडिया ने एमएस धोनी की अगुआई में पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
बता दें कि एमएस धोनी के नंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि वो बांग्लादेश के खिलाफ दस नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि वह छह दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज का हिस्सा होंगे।