दुनिया के नंबर एक टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा का गुरुवार को जन्मदिन था। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक खुशखबरी भी सुनाई। दरअसल, साहा जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद साहा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की है।
पत्नी जल्द देने वाली है ऋधिमान साहा को खुशखबरी, जन्मदिन के मौके पर फोटो शेयर कर दी जानकारी
अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बंगाल का यह खिलाड़ी लिखता है कि वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। कैप्शन में साहा लिखते हैं, 'इस जन्मदिन पर कुछ खास है, हम अपने परिवार में एक और सदस्य को जोड़ने के लिए बेताब हैं। गर्व से बताना चाहते हैं कि हम दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, अपनी दुआओं में हमें शामिल करो।'
A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi) on
पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में 24 अक्टूबर 1984 को जन्मे साहा ने 2010 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था, तब उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी।