{"_id":"63355cbeb468cc212431f913","slug":"ankita-bhandari-murder-case-the-former-employee-says-ankita-was-hugged-by-the-young-man-in-front-of-me","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"31 अगस्त की रात का सच: ...जब रातभर बेंच पर बैठकर रोई थी अंकिता, मैनेजर और पुलकित पर एक और खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
31 अगस्त की रात का सच: ...जब रातभर बेंच पर बैठकर रोई थी अंकिता, मैनेजर और पुलकित पर एक और खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 29 Sep 2022 02:22 PM IST
विज्ञापन
Ankita Bhandari Murder Case
- फोटो : अमर उजाला
ऋषिकेश के वनंत्रा रिजार्ट के रुड़की निवासी पूर्व कर्मचारी ने अंकिता के साथ हुई अभद्रता की घटना बयां की। पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसके सामने रिजॅार्ट में पार्टी कर रहे एक युवक ने किचन में अंकिता को गले लगाया। हालांकि अंकिता पहले कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन बाद में वह बाहर आकर रोने लगी। पुलकित आर्य और उसके पीए अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने उसे मनाया। पूर्व कर्मचारी ने बताया कि यह घटना 31 अगस्त की रात की है। रिजॉर्ट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे। अंकिता किचन में थी, इसी बीच एक युवक शेफ को शराब की बोतल देने आया। ऐसा लगा कि जैसे शेफ उसका परिचित है। युवक नशे में था और अंकिता की ओर देखेते हुए हंस रहा था। अंकिता मोबाइल चला रही थी, इसी बीच उसने युवक की तरफ देखा तो सामान्य रूप से मुस्कराई।
Trending Videos
अंकिता हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
इसी बीच वह फिर मोबाइल चलाने लगी। लेकिन युवक ने उसको अचानक से आगे बढ़कर गले लगा लिया। पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसने अंकिता से कहा कि युवक ने यह गलत हरकत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता भंडारी हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद बाद अंकिता बाहर लॉन में आकर बेंच पर बैठकर रोने लगी। यहां पुलकित आर्य और उसके पीए अंकित गुप्ता ने अंकिता को समझाया। युवक ने भी उससे माफी मांगी।
मृतका अंकिता और भीड़ की पिटाई के बाद आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
अंकिता रात भर रोई थी इसलिए अगले दिन उदास थी। पुलकित आर्य और मैनेजर सौरभ भास्कर उसको शाम करीब 7.00 बजे घुमाने के लिए बाहर ले गए थे।
विज्ञापन
अंकिता हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
वह काफी खुश थी, वह जब तैयार होकर बाहर आई तो पूछा कि वह कैसे लग रही है। पूर्व कर्मचारी ने कहा ऐसी खुशमिजाज लड़की की हत्या करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए।