सब्सक्राइब करें

Ankita Murder Case: रिजॉर्ट में स्पा सेंटर के नाम पर चलता था 'डर्टी गेम', पूल में नहाते हुए छलकते थे जाम और...

संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 29 Sep 2022 11:45 AM IST
विज्ञापन
Ankita Murder Case: Dirty game and Liquor party Running in pulkit arya Resort in name of spa center
वनंत्रा रिजॉर्ट - फोटो : अमर उजाला
loader
अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर एक-एक कर नए खुलासे हो रहे हैं। पुलकित आर्य को शासन, प्रशासन, विभाग किसी का खौफ नहीं था। उसने सबसे पहले तो फैक्टरी के लिए खरीदी भूमि पर रिजॉर्ट बना दिया, यही नहीं रिजॉर्ट में स्पा खोल दिया। यहां स्पा की आड़ में ही जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।

Ankita Murder Case: पुलकित से यारी अंकित और सौरभ को पड़ी भारी, लग्जरी शौक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

पूर्व कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क में जीप चलाने वाले दो ड्राइवर पर्यटकों को रिजॉर्ट की अतिरिक्त सेवा से ललचाकर रिजॉर्ट में लाते थे। यहां रिजॉर्ट में स्पा का लाइसेंस तो था ही, कर्मचारियों को मसाज की बात कहते हुए बाहर से लड़कियां बुलाई जाती थी और ग्राहकों के कमरे में भेज दिया जाता था।

Ankita Murder Case: पिता व भाई की सत्ता के नशे में चूर था पुलकित, कॉलेज टाइम से थे खूब चर्चे, दिखाता था दबंगई

मेहमानों को सीधा कमरे के अंदर स्पा की आड़ में अतिरिक्त सेवा दी जाती थी। कई बार मेहमानों को रिजॉर्ट की महिला स्टाफ भी पसंद आ जाती थी। ऐसे में पुलकित और अंकित गुप्ता स्टाफ को लालच देकर या ब्लैकमेल कर फंसाने का प्रयास करते थे। कुछ लड़कियां जाल में फंसने से इसलिए बच गई क्योंकि उनके पति भी साथ काम कर रहे थे। 
Trending Videos
Ankita Murder Case: Dirty game and Liquor party Running in pulkit arya Resort in name of spa center
वनंत्रा रिजॉर्ट - फोटो : अमर उजाला
रिजॉर्ट के पास बार का लाइसेंस नहीं था। इसके बावजूद यहां जमकर शराब परोसी जाती थी। पूर्व भाजपा नेता और राज्यमंत्री विनोद आर्य के राजनीतिक रसूख का पूरा फायदा पुलकित उठा रहा था। यहां शराब परोसना तो छोटी बात थी, खुलेआम पूल में नहाते दारू पार्टी चलती थी। लेकिन आबकारी विभाग ने यहां कभी कार्रवाई के प्रयास नहीं किए। यहां नशे की हालत में रात भर डीजे पार्टी कर लोग हुड़दंग काटते थे। लेकिन मजाल थी किसी कि पुलकित आर्य का विरोध कर दे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Ankita Murder Case: Dirty game and Liquor party Running in pulkit arya Resort in name of spa center
इसी रिजॉर्ट में काम करती थी अंकिता - फोटो : अमर उजाला
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रशासन वंतत्रा रिजॉर्ट के साथ अन्य रिजॉर्ट के दस्तावेजों और स्पा के पंजीकरण की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। दरअसल, पुलकित के स्वदेशी आर्गेनिक को गंगा भोगपुर में फैक्टरी लगाने के लिए एनओसी मिली थी। पुलकित आर्य ने आठ साल बाद राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क, पर्यटन और राजस्व विभाग की अनुमति के बिना फैक्टरी के आगे रिजॉर्ट खड़ा दिया। यह रिजॉर्ट स्वदेशी आर्गेनिक के आयुर्वेदिक उत्पादन वनंत्रा के नाम से संचालित किया जा रहा था।  
Ankita Murder Case: Dirty game and Liquor party Running in pulkit arya Resort in name of spa center
रिजॉर्ट में मिली शराब की बोतलें - फोटो : अमर उजाला
वर्ष 2010 में फल प्रसंस्करण, उद्योग और जड़ी बूड़ी उत्पादन के लिए स्वदेशी आर्गेनिक ने गंगा भोगपुर में .334 हेक्टेयर भूमि खरीदी गई थी। इस पर आंवला, बेल कैंडी, शहद, जूस आदि बनाने की फैक्टरी लगाई गई। शुरुआत में फैक्टरी का विरोध भी हुआ था। लोगों का कहना था कि फैक्टरी से गंधक सीधा बाहर छोड़ दिया जाता था। वर्ष 2017-18 में पुलकित आर्य ने फैक्टरी के आगे रिजॉर्ट का निर्माण शुरू कराया। रिजॉर्ट बनने के बाद संचालन भी शुरू कर दिया।
विज्ञापन
Ankita Murder Case: Dirty game and Liquor party Running in pulkit arya Resort in name of spa center
रिजॉर्ट में लोग - फोटो : अमर उजाला
इसके बावजूद राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क, पर्यटन और राजस्व विभाग ने इस पर आपत्ति नहीं जताई। भूमि का भू परिवर्तन उद्योग लगाने के लिए किया गया था। लेकिन यहां आगे रिजॉर्ट और पीछे फैक्टरी संचालित होने लगी। इसी साल अगस्त महीने में फैक्टरी और रिजॉर्ट संचालक और अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था। जिसके जवाब में पुलकित आर्य ने कहा कि भूमि का भू परिवर्तन उद्योग के लिए किया गया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed