{"_id":"686ccf82b5be0e967204c2dc","slug":"rottweiler-attacks-woman-more-than-300-dogs-of-dangerous-species-are-being-kept-in-dehradun-news-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: राजधानी में पाले जा रहे खतरनाक प्रजाति के 300 से ज्यादा कुत्ते, 23 ऐसी नस्लों पर है प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: राजधानी में पाले जा रहे खतरनाक प्रजाति के 300 से ज्यादा कुत्ते, 23 ऐसी नस्लों पर है प्रतिबंध
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार
देहरादून के राजपुर क्षेत्र के किशननगर की रहने वाली कौशल्या देवी को रविवार सुबह करीब चार बजे मंदिर जाते वक्त पड़ोसी के रॉटविलर के दो कुत्तों ने काट लिया।

डाबरमैन और पिटबुल
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में खतरनाक प्रजाति के 300 से ज्यादा कुत्ते पाले जा रहे हैं। इनमें रॉटविलर, पिटबुल, डाबरमैन और बुल्डोग जैसी नस्लें शामिल हैं। यह संख्या तो वह है जिनका पंजीकरण नगर निगम में है। इसके अलावा बिना पंजीकरण के भी लोगाें ने कई प्रजातियों के कुत्ते पाले हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
12 मार्च 2024 को भारत सरकार ने आदेश जारी कर कुत्तों की 23 ऐसी नस्लों पर प्रतिबंध लगाया था जो बेहद खतरनाक मानी जाती हैं। इन नस्लों के कुत्तों के आयात, प्रजनन और इनकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई थी। देहरादून में इस साल की बात करें तो अभी तक नगर निगम में खूंखार प्रजाति के करीब 14 कुत्तों का पंजीकरण कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand News: तेंदुए से अधिक बाघ के हमलों में गई इंसानी जान, 2014 से 2024 तक 68 लोगों की हुई मौत
इनमें पिटबुल, रॉटविलर, डाबरमैन, अमेरिकन बुली, फ्रेंच मस्टी आदि शामिल हैं। इनका पंजीकरण नगर निगम में सशर्त किया गया है। इसके तहत कुत्ते की नसबंदी कराना और उसको एंटी रैबीज वैक्सीन लगाना अनिवार्य है।
कमेंट
कमेंट X